छत्तीसगढ़

प्रदेश में तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण, सरकार केवल तमाशा देख रही – विकास

प्रदेश में तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण, सरकार केवल तमाशा देख रही – विकाससबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

गरियाबंद – भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष विकास साहू ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि प्रदेश में तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और भूपेश सरकार तमाशा देख रही है, एम्स रायपुर प्रबंधन द्वारा चार हजार सैंपलों की रिपोर्ट आना बाकी बताकर सरकार से और सैंपल न भेजने की बात कहना इस बात की पुष्टि करता है। उन्होंने कहा कि शुरूआती दिनों में एक मरीज तक सीमित रहने पर खुद को कोरोना वारियर्स बताकर अखबारों में खुद को हीरो के रूप में प्रस्तुत करने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित तमाम मंत्री आज कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं। प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ने के लिए भूपेश सरकार पूरी तरह जिम्मेदार है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश का व्यापार ठप्प कर सरकार अपनी शराब दुकान के माध्यम से कमाई कर रही है। सरकार को न जाने किस विशेषज्ञ ने यह बताया है कि ठेला चलाने या जूते पोलिश करने वाले निम्नतर धंधों से कोरोना संक्रमण फ़ैल सकता है जहाँ दिन भर में बमुश्किल 25-30 लोग जाते हैं, लेकिन शराब दुकान जहाँ दिन भर में पांच हजार लोग जाते हैं, वहां कोरोना नहीं फैलता। उन्होंने कहा कि अगर कहीं कोरोना पेशेंट मिलता है तो उस इलाके के साथ-साथ पड़ोसी नगर को भी बंद कर दिया जाता है, लेकिन वहां की शराब दुकान को जरुर चालू रखा जाता है। मानो लोगों को दैनिक खाने-पीने की चीजों की जगह शराब की ज्यादा आवश्यकता है। बाहर राज्यों में गए लोगों को प्रदेश में लाने की स्थिति में कोरोना प्रकरण बढ़ेंगे, यह जानते हुए भी बाहर से लोगों को लाया जा रहा है, इससे संक्रमण का खतरा और बढ़ गया है। भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में क्वारेटाईन सेंटर की स्थिति काफी दयनीय है, अव्यवस्था के कारण लोगों को मौत हो रही, यह प्रमाण है कि सरकार बाहर से आए लोगों को क्वारंटाइन सेंटर में बेहतर सुविधा देने मे नाकाम रही। इससे तो बेहतर यह होता कि जिन-जिन राज्यों में लोग फंसे थे, उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों से आपसी सामंजस्य बिठाकर वहां मौजूद लोगों के लिए वही खाने-पीने और रहने की व्यवस्था करवाई जाती। इससे वर्तमान में उन लोगों की व्यवस्था, टेस्ट, ईलाज आदि चीजों में जो खर्च हो रहा है उससे हो भी कम खर्च होता। साथ ही संक्रमण भी नहीं फैलता। उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार के इन्हीं गलत निर्णयों और लापरवाही के चलते आज हमारा प्रदेश में कोरोना के मामले में एक बढ़ कर एक हजार तक पहुँच गया है। उन्होंने कहा कि एक ओर सरकार मस्त है और आम नागरिक पस्त हैं। हर वक्त लोगों को डर लगा रहता है कि कहीं वे भी संक्रमण के चपेट मे ना आ जाए। यदि भूपेश सरकार अगर प्रदेश नहीं संभाल पा रही है तो बेहतर होगा कि राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा दिया जाय। इससे शायद तब लिए जाने वाले बेहतर निर्णयों से कोरोना को नियंत्रित करते हुए प्रदेशवासियों को राहत मिल जाय।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button