छत्तीसगढ़

अंतागढ़ टेपकांड में मुख्य गवाह फिरोज सिद्धकी के बाद दूसरे गवाह अमीन मेनन की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ रायपुर- अंतागढ़ टेपकांड में मुख्य गवाह फिरोज सिद्धकी के बाद दूसरे गवाह अमीन मेनन की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दोनों मुख्य गवाहों को पुलिस मुख्यालय के आदेश के बाद पीएसओ उपलब्ध करा दिया गया है। सिद्धकी को मंगलवार को और मेनन को बुधवार देर शाम को सुरक्षा गार्ड उपलब्ध करा दिया गया। गवाहों की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों का सारा खर्च राज्य शासन वहन करेगा। जिला पुलिस बल ने बुधवार को पीएसओ उपलब्ध कराने की पुष्टि की। एसएसपी आरिफ एच शेख ने फिरोज सिद्धकी को सुरक्षा नियमों के मुताबिक सुरक्षा गार्ड देने की बात कही।

अंतागढ़ टेपकांड की जांच के लिए एसआइटी बनने के बाद दोनों गवाहों के दोबारा बयान लिए गए हैं। पिछले हफ्ते मुख्य गवाह फिरोज सिद्धकी का बयान गंज थाना परिसर में हुआ था। एसएसपी आरिफ एच शेख की मौजूदगी में पिछले समय में दर्ज बयानों के बिंदुओं को क्रॉस चेक किया गया। दूसरी बार के बयान में सिद्धकी द्वारा एक पूर्व मंत्री के टेपकांड में शामिल होने इंकार करने से फिर यह मामला गरमाया। पूर्व मंत्री के खिलाफ झूठा केस दर्ज कराने की बात कही। इसके बाद सिद्धकी ने पुलिस को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की। केस की गंभीरता को देखते हुए विभाग ने पीएसओ रखने की मंजूरी दे दी। बुधवार को दूसरे गवाह अमीन मेनन ने भी पीएसओ मिलने की बात कहते हुए कहा कि पूछताछ के दौरान जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की थी।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button