Uncategorized

आत्मनिर्भर भारत योजना राशन कार्ड विहिन परिवारों को मिलेगा मई एवं जून माह का दस किलो चांवल निःशुल्क!

कांकेर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

आत्मनिर्भर भारत योजना
राशन कार्ड विहिन परिवारों को मिलेगा मई एवं जून माह का दस किलो चांवल निःशुल्क!

शासन के निर्देशानुसार आत्म निर्भर भारत योजना अंतर्गत प्रवासी व्यक्तियों व श्रमिकों को जिनके पास किसी भी योजना अंतर्गत राशन कार्ड नहीं है, उन्हें माह मई एवं जून 2020 में प्रति सदस्य 05-05 किलो चांवल एवं 01 किलो ग्राम चना प्रति परिवार के मान से निःशुल्क प्रदाय किया जायेगा। छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी जो काम के लिए दूसरे राज्य गये थे और वे अपने गृह राज्य लौट चुके हैं, ऐसे प्रवासी श्रमिकों एवं व्यक्तियों के साथ-साथ अन्य राज्यों के प्रवासी व्यक्तियों को भी जो छत्तीसगढ़ राज्य मे फंसे हुए है, उन्हें भी इस योजना का लाभ दिया जायेगा। कांकेर जिले में निवास कर रहें अन्य राज्यों के प्रवासी श्रमिकों को भी इस योजना में पंजीयन कराकर लाभान्वित किया जायेगा। पंजीयन हेतु ग्रामीण क्षेत्र मे पंचायत सचिव के माध्यम से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत और नगरीय क्षेत्रों में मुख्य नगर पालिका अधिकारी को अधिकृत किया गया है, इसके लिए उन्हें आईडी एवं पासवर्ड उपलब्ध करा दिया गया है।

कांकेर जिले में अब तक 1611 परिवारों के 04 हजार 364 व्यक्तियों की पंजीयन की जा चुकी है, जिन्हे उक्त योजना का लाभ दिया जा रहा है। इस आशय की जानकारी देते हुए जिला खाद्य अधिकारी सुश्री सीमा अग्रवाल ने बताया कि आत्म निर्भर भारत योजना में पंजीयन हेतु गूगल प्ले स्टोर में ’मोबाइल एप्प’ https://play.google.com/store/apps/details?id=com.nic.cgcitizen उपलब्ध है। यदि कोई प्रवासी श्रमिक अपना पंजीयन स्वयं करना चाहते हो, तो वे खाद्य विभाग की जनभागीदारी वेबसाईट एचटीटीपीएस खाद्य डाट सीजी डाट एनआईसी डाट इन में भी लॉगिन कर अपना पंजीयन कर सकते हैं। पंजीयन के लिए आधार कार्ड अथवा आधार पंजीयन की पर्ची, मतदाता परिचय पत्र, पेन कार्ड, फोटोयुक्त किसान पासबुक या राजपत्रित अधिकारी/ तहसीलदार द्वारा उसके शासकीय पत्र पर जारी फोटो सहित पहचान प्रमाण पत्र इत्यादि दस्तावेजों में से कोई भी एक दस्तावेज की आवश्यकता होगी।

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button