बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा के प्रयासों से धान संग्रहण केन्द्रों में बनेंगे चबूतरे
बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा के प्रयासों से धान संग्रहण केन्द्रों में बनेंगे चबूतरेसबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-देव यादव को रिपोर्ट
बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा के अथक प्रयासों से किसानों को धान संग्रहण केन्द्रों में धान रखने हेतु चबूतरा मिलेगा ज्ञात हो कि अधिकाय धान संग्रहण केन्द्रों में चबूतरा नही होने से किसान धान विक्रय के समय अपने उपज को भूमि पर रखते है जिससे पानी गिरने से उनके धान गीले होने की सभावना बनी रहती थी,विधायक आशीष छाबड़ा जहां एक ओर शहरी क्षेत्रों के विकास में नजर बनाये हुए है तो दूसरी ओर ग्रामीण अंचलों की सुविधाओं का भी वे ध्यान रखे हुए है अपने विधानसभा क्षेत्र के सर्वागीग विकास हेतु कृत संकल्पित विधायक आशीष छाबड़ा किसानों और ग्रामीण अंचलों के विकास हेतु सजग रहते है,जिसका परिणाम है कि बेरला विकासखण्ड के 19 धान संग्रहण केन्द्रों पर 161.42 लाख रुपये की लागत से 81 यूनिट(नग) चबूतरा निर्माण कार्य तथा बेमेतरा विकासखण्ड के 07 धान संग्रहण केन्द्रों पर 55.73 लाख रुपये की लागत से 28 यूनिट(नग) चबूतरा निर्माण कार्य की स्वीकृती प्राप्त हुई है इसी प्रकार भवन विहीन पंचायतो में भी बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा के प्रयासों से बेरला ब्लाक के नवगठित ग्राम पंचायतों लाटा, टेमरी,कुम्हि(भी),बुडेरा,अछोली,चिखला,खम्हरिया(डी),सोरला,मुड़पार में नवीन ग्राम पंचायत भवन निर्माण कार्य हेतु 129.78 लाख रुपये एव बेमेतरा ब्लाक के ग्राम पंचायत ओटेबध एव ग्राम पंचायत भुरकी में नवीन पँचायत भवन निर्माण कार्य हेतु 28.84 लाख रुपये की स्वीकृती विभाग से प्राप्त हुई है,विधायक आशीष छाबड़ा ने विभागों द्वारा प्रदान किये गए इस स्वीकृती पर हर्ष जाहिर करते हुए प्रदेश के यसस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू तथा विभागीय मंत्री अमरजीत सिंह भगत तथा टी एस सिंहदेव के प्रति आभार व्यक्त किया है,जिनके आशीर्वाद से यह स्वीकृती मिल सकी
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100