जनदर्शन में पांच निःशक्तों को मिले सहायक उपकरण
सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार- कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के पांच निःशक्तों को सहायक उपकरण प्रदान किए। इस दौरान श्री गोयल ने स्वयं जाकर दिव्यांगजनों से उनके आवेदन लिए। उन्होंने सभी से आगामी लोकसभा में वोट डालने की अपील भी की। समाज कल्याण की प्रभारी उप संचालक आशा शुक्ला ने बताया कि कसडोल विकासखंड के ग्राम हटौद निवासी विनोद कुमार पैकरा और ग्राम सेल निवासी शिवलाल साहू को बैटरी चलित ट्राइसिकल, भाटापारा के शंकर सांवरा को ट्राइसिकल, पलारी विकासखंड के ग्राम छेरकापुर निवासी चंद्रिका प्रसाद साहू और ग्राम दतान निवासी अभिषेक चंद्राकर को एक-एक नग श्रवण यंत्र प्रदान किया गया। भाटापारा विकासखंड के ग्राम कोसमंदा की शिक्षिका नीलमणि वर्मा को विकलांग भत्ता प्रदान करने के लिए कलेक्टर को आवेदन दिया। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को इसके लिए कार्यवाही करने के निर्देश दिए। पलारी विकासखंड के ग्राम सुंदरी की सतवंतिन बंजारे और गायत्री यदु नौकरी के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर श्री गोयल ने दोनों को निकटतम कौशल विकास केन्द्र में उनकी पसंद के अनुसार वोकेशनल कोर्स का प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए। भाटापारा के शंकर सांवरा से जाति प्रमाण-पत्र के लिए आवेदन दिया जिसके लिए उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम बलौदाबाजार तीर्थराज अग्रवाल, एसडीएम कसडोल प्रकाश राजपूत, एसडीएम बिलाईगढ़ केएल सोरी उपस्थित थे।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117