स्वीकृत निर्माण कार्यों के निरस्त होने से सरपंच परेशान

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ पलारी- शासन द्वारा विभिन्ना निर्माण कार्यों के लिए जिले के सिमगा, बलौदाबाजार, कसडोल, बिलाईगढ़, भाटापारा ब्लाक में करोड़ों रुपये स्वीकृत हुए थे। जिसे निरस्त कर दिए जाने से वे सरपंच जिन्होंने पहली किश्त मिलने के बाद निर्माण कार्यों को पूर्ण कर लिया है, परेशानी में फंस गए हैं। पर्यावरण-अधोसंरचना विकास निधि से पलारी ब्लाक में 104 लाख के निर्माण कार्य स्वीकृत हुए थे। ग्राम पंचायत बिनौरी में 3 सीसी रोड व एक सामुदायिक भवन का कार्य स्वीकृत हुआ था। सरपंच रंजन साहू ने बताया कि निर्माण कार्यों के लिए प्रथम किश्त जारी होने के पश्चात एक कार्य को पूर्ण कर लिया गया है और 3 कार्य प्रगति पर है किंतु अचानक शासन द्वारा स्वीकृत कार्यों को निरस्त कर दिए जाने के कारण वे परेशानी में फंस गए हैं। समाग्री क्रय किए गए व्यवसायियों ने तगादा करना शुरू कर दिया है। सरपंच श्रीमती साहू ने कसडोल विधायक सुश्री शंकुंतला साहू को आवेदन देकर किसी अन्य मद से उक्त कार्यों के लिए राशि दिलाने की मांग की है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117