बेटा-बेटी को समझें बराबर, तभी होगा परिवार खुशहाल’
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ तिल्दा नेवरा- साहू समाज नेवरा शहर द्वारा मातृ सम्मेलन का आयोजन साहू छात्रावास नेवरा में किया गया। जिसमें महिलाओं में सामाजिक व सुखमय परिवार निर्माण विषय को लेकर अतिथियों ने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरिता योगाचार्य ने स्वस्थ महिला स्वस्थ समाज में योग के महत्व पर प्रकाश डाला।
लीलेसेरी साहू भाटापारा ने समाज में अच्छे संस्कार कैसे दें, पर कहते हुए कहा कि जब तक हम लोग बेटा बेटी में अपने व्यवहार को नहीं बदलेंगे सभ्य समाज का निर्माण होना असंभव है। माता-पिता, सास-ससुर का बराबर सम्मान बहुओं द्वारा नहीं होगा, खुशहाल परिवार बनना मुश्किल है। कुर्मी समाज के तिल्दा राज प्रधान राधिका वर्मा ने कहा कि तेली समाज में परिवार व समाज के लिए जो मातृ सम्मेलन आयोजित किया है वह आने वाले समय में एक समृद्घ समाज निर्माण के लिय मील का पत्थर होगा। जिस समाज की महिला जागरूक होगी वह समाज आगे होगा। सीमा साहू ने अपनी कविताओं के माध्यम से नारी शिक्षा के महत्व पर महिलाओं को संदेश दिया। अजु साहू सौंदर्य विशेषय ने आर्थिक रूप महिलाओं को परिवार के साथ आने की बात कही। इस अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें हेमा साहू, वीणा साहू, ऋतू साहू, सरस्वती साहू, नेहा साहू को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को बिनेश्वरी साहू, पुष्पा साहू, पोषण साहू, भारती साहू ने भी संबोधित किया। उक्त अवसर परमोहन साहू, त्रिलोचन साहू, बाजार लाल साहू, नरेन्द्र साहू, भूपेंद्र साहू, चंद्रशेखर साहू, कमल साहू, लखेन्द्र साहू, कमला साहू, बिमलेश साहू, झरना साहू, इनकुंवर साहू, शांति साहू, शकुंतला साहू सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117