20 साल की युवती ने गर्भपात से मना किया तो माता-पिता ने कर दी हत्या: पुलिस । Parents murdered after 20-year-old woman refuses abortion in Telangana: police | nation – News in Hindi


गर्भपात के लिये मना करने पर एक लड़की की उसके मां-बाप ने गला घोंटकर हत्या कर दी (सांकेतिक फोटो)
हालांकि कुछ ग्रामीणों (Villagers) को उसके माता-पिता (Parents) की बात पर शक हुआ क्योंकि लड़की का शरीर पूरी तरह से ढंका हुआ था लेकिन उन्होंने उसकी गर्दन पर निशान देखे थे.
पीड़िता कुर्नूल (Kurnool) के एक कॉलेज में प्रथम वर्ष की छात्रा थी, जहां उसकी पुरुष के साथ जान-पहचान हुई थी. वह लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान तेलंगाना (Telangana) के जोगुलम्बा-गडवाल जिले में घर लौट आई थी.
प्रेग्नेंसी का पता चलने पर गर्भपात कराने की कोशिश लेकिन बेटी ने कर दिया मना
उसके पीरियड मिस होने के बाद उसे उसके माता-पिता अस्पताल ले गए थे. जहां वह 13 सप्ताह की गर्भवती पाई गई थी. अपने माता-पिता के दबाव के बावजूद, उसने गर्भपात कराने से मना कर दिया.पुलिस को शक है कि माता-पिता ने रविवार की तड़के अपनी बेटी की हत्या कर दी, जबकि उनकी दो अन्य बेटियां बगल के कमरे में सोई हुई थीं. बाद में उन्होंने इसे दिल का दौरा पड़ने के चलते अचानक हुई प्राकृतिक मौत के तौर पर पेश करने की कोशिश की.
माता-पिता ने स्वीकारी बेटी की हत्या की बात, पुलिस ने किया गिरफ्तार
हालांकि कुछ ग्रामीणों को उसके माता-पिता की बात पर शक हुआ क्योंकि लड़की का शरीर पूरी तरह से ढका हुआ था लेकिन उन्होंने उसकी गर्दन पर निशान देखे थे. जब एक पुलिस टीम उनके घर गई और उनके शरीर पर कुछ निशान दिखाई देने के बाद पोस्टमार्टम पर जोर दिया, तो माता-पिता ने कहा कि कोई जरूरत नहीं है.
पुलिस ने पीड़िता के पिता से ग्राम प्रधान के सामने भी पूछताछ की. पुलिस ने कहा कि उन्होंने अपनी बेटी की हत्या करना स्वीकार किया है. दंपती को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. पोस्टमार्टम परीक्षण में गला दबने से मौत की पुष्टि हुई है.
यह भी पढ़ें: महिला ने की आत्महत्या, सास बोली-लॉकडाउन में फंसा था बेटा इसलिए खाया जहर!
First published: June 9, 2020, 8:36 PM IST