छत्तीसगढ़

बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं इस साल जिले में चार नवीन परीक्षा केन्द्र सहित कुल 132 परीक्षा केन्द्रों में ली जाएगी

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार- दसवीं-बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं इस साल जिले में चार नवीन परीक्षा केन्द्र सहित कुल 132 परीक्षा केन्द्रों में ली जाएगी। परीक्षा में जिले से 39 हजार 233 छात्र शामिल होंगे। इसमें 23 हजार 731 छात्र 10वीं और 15 हजार 502 छात्र 12वीं में शामिल होंगे। परीक्षा में नकल रोकने और दूसरी व्यवस्था के लिए जिला स्तर पर 2, अनुभाग स्तर पर 5 एवं विकासखंड स्तर पर 6, इसी प्रकार कुल 13 उड़नदस्ता दल बनाए गए हैं जिसमें 50 के करीब अधिकारी शामिल हैं। कलेक्टर ने इस संबंध में मंगलवार को शिक्षा विभाग की बैठक ली और परीक्षा की तैयारियों का जायजा लिया।

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 10वीं की परीक्षा एक मार्च और 12वीं की दो मार्च से शुरू हो रही है। दोनों ही परीक्षाओं में पहला पर्चा हिन्दी विशिष्ट का रखा गया है। परीक्षा सुबह नौ बजे से दोपहर 12.30 बजे तक चलेगी। परीक्षार्थी सुबह नौ बजे अपना स्थान ग्रहण करेंगे। इसके बाद नौ बजकर पांच मिनट पर उन्हें उत्तर-पुस्तिका वितरित की जाएगी। अध्ययन के लिए नौ बजकर 25 मिनट पर पेपर दे दिया जाएगा। साढ़े नौ बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक लेखन के लिए समय दिया जाएगा। 10वीं की परीक्षाएं एक मार्च से 23 मार्च और 12वीं की परीक्षा दो से 29 मार्च तक चलेगी।

आंसरशीट में छात्र का नाम व रोल नंबर होगा अंकित

माशिमं ने इस बार हाईस्कूल परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं में परिवर्तन किया है। हाईस्कूल की उत्तरपुस्तिकाओं में अब छात्र का रोल नंबर, छात्र का नाम, परीक्षा दिनांक, परीक्षा कोड, परीक्षा का विषय और विषय कोड पहले से ही प्रकाशित रहेगा। इन जानकारियों को भरने के लिए छात्रों को मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी। साथ ही अब उत्तर-पुस्तिकाओं की गोपनीयता भी बनी रहेगी। इस स्तर पर उत्तर-पुस्तिकाओं में गड़बड़ी नहीं हो पाएगी। परीक्षा के बाद परीक्षार्थियों की उत्तर-पुस्तिका को ओएमआरशीट से ढंक दिया जाएगा। इससे पहचान नहीं होगी।

30 हजार बढ़ गई परीक्षार्थियों की संख्या

प्रदेश में परीक्षार्थियों की संख्या पिछले साल की तुलना से करीब 30 हजार बढ़ गई है। पिछली बार परीक्षा में करीब 7.22 लाख परीक्षार्थी थे तो इस बार विद्यार्थियों की संख्या 7.50 लाख पार हो गई है। इससे पहले 2016 में दसवीं व बारहवीं की परीक्षा में छह लाख 86 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। दसवीं में चार लाख 34 हजार 500 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने मंगलवार को सभाकक्ष में बोर्ड परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि उड़नदस्ता दल सुनिश्चित करें कि किसी भी केन्द्र में नकल न होने पाए। इसके साथ ही उन्होंने बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्र-छात्रओं को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि फोकस और तनावमुक्त होकर पढ़ाई करें और अभी से परिणाम की चिंता न करते हुए अपना बेहतर प्रदर्शन करेंबोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। केन्द्राध्यक्ष द्वारा परीक्षा की गोपनीय सामग्री प्राप्त कर ली गई है। गोपनीय सामग्री को संबंधित थानों की अभिरक्षा में रखा गया है। परीक्षा केन्द्र के संस्था प्रमुख को केन्द्र में बैठक व्यवस्था, बिजली, पंखा, पेयजल व शौचालय इत्यादि की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए हैं।

एके भार्गव, जिला शिक्षा अधिकारी, बलौदाबाजार

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button