चीन-विरोधी माहौल का इस कंपनी को हुआ बड़ा फायदा, बेचे रिकॉर्ड टीवी सेट्स – Indian Television company has gained a lot due to the anti-China sentiments, sold record TV sets | business – News in Hindi
लॉकडाउन के दौरान मई में भारतीय टीवी कंपनी ने 50 हजार सेट्स की रिकॉर्ड बिक्री की.
लॉकडाउन के बीच VU Technologies ने सिर्फ मई में 50 हजार टीवी सेट्स बेचकर तगड़ी कमाई की है. भारतीय कंपनी (Indian TV Company) का कहना है कि उसे चीन-विरोधी माहौल (Anti-China Sentiments) के कारण रिकॉर्ड बिक्री करने का मौका मिला.
मई में सबसे ज्यादा 4k डिस्प्ले क्वालिटी वाले टीवी सेट्स
वीयू टेक्नोलॉजीज ने मई में सबसे ज्यादा 4k डिस्प्ले क्वालिटी वाले टीवी सेट्स बेचे हैं. कंपनी की चेयरपर्सन और सीईओ देविता सराफ ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जहां दूसरी कंपनियां मांग कम होने के संकट (Demand Crisis) से जूझ रही हैं. वहीं, हमारे ब्रांड का प्रदर्शन लॉकडाउन के बीच भी बहुत शानदार रहा है. रिकॉर्ड बिक्री (Record Sell) के साथ मई में हमारा ब्रांड सबसे ज्यादा टीवी सेट्स बेचने के मामले में सबसे ऊपर आ गया है. हम सैमसंग, एलजी, सोनी और चीन के ब्रांड एमआई से बहुत आगे हैं.
ये भी पढ़ें- कोरोना संकट के बीच घरेलू खर्चों के लिए नहीं, इस बात को लेकर ज्यादा चिंतित हैं भारतीय‘कंपनी ने कस्टमर सर्विस पर भी इस बीच दिया बहुत ध्यान’
सराफ ने कहा कि हमें निश्चित तौर पर चीन-विरोधी माहौल का काफी फायदा मिला है. साथ ही हमने कस्टमर सर्विस (Customer Service) पर भी बहुत ध्यान दिया है. कोरोना वायरस के कारण अगर हम ग्राहकों की शिकायत पर टीवी रिपेयर नहीं कर पा रहे थे तो हमने उसकी जगह उन्हें दूसरा नया टीवी (Replace) पहुंचवा दिया है. बता दें कि भारत-चीन सीमा (India-China Border) तनाव बढ़ने के कारण चीनी उत्पादों (Chinese Products) का बहिष्कार शुरू हो गया है. यहां तक कि लोगों ने चीन के ऐप भी अपने स्मार्टफोन से हटाने शुरू कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें- इस कार कंपनी ने शुरू की खास सुविधा, EMI में पैसे चुकाकर करा सकेंगे गाड़ी की सर्विस
मई में पहले के मुकाबले एक दिन में 10 गुना तक बिके सेट्स
वीयू के 4k टीवी सेट्स साइज (Size) के मुताबिक 25,000 रुपये से शुरू होकर 48,000 रुपये कीमत तक (Price Band) में उपलब्ध हैं. सराफ ने बताया कि ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) जहां पहले हर दिन वीयू के 200 टीवी सेट्स बेचती थी. वहीं, इस दौरान उसने एक दिन में 2,000 टीवी सेट्स तक बेचे हैं. सराफ ने बताया कि उनकी कंपनी पहले से तैयार टीवी सेट्स आयात करती है. इसके बाद ग्राहकों को पहुंचाने से पहले उनमें कुछ चीजें असेंबल की जाती हैं. ये सेट्स चीन समेत कई देशों से आते हैं.
ये भी पढ़ें- इंडियन रेलवे ने रचा इतिहास, पिछले 15 महीने में एक भी यात्री की रेल दुर्घटना में नहीं गई जान
First published: June 9, 2020, 10:18 PM IST