
प्रवासी श्रमिकों और अन्य व्यक्तियों को मिलेगा निःशुल्क चावल एवं चना
नारायणपुर, 9 जून 2020 – कलेक्टर श्री अभिजीत ंिसह के निर्देशन में प्रदेश सरकार की योेजना के तहत अन्य राज्यों से वापस लौटे सभी प्रवासी व्यक्तियों एवं श्रमिकों जिनके पास किसी भी प्रकार का राशन कार्ड नहीं है, उनका यथाशीघ्र जिले में पंजीयन कराकर उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से निःशुल्क खाद्यान्न एवं चना का वितरण 30 जून तक अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए हैं।
जिला खाद्य अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार इस योजना के तहत अन्य राज्यों से वापस आये प्रवासी व्यक्तियों, श्रमिकों जिनके पास राशनकार्ड नही है, उन्हें मई और जून 2020 में निःशुल्क प्रति व्यक्ति प्रति माह 5 किलोग्राम चावल एवं प्रति राशनकार्ड प्रतिमाह एक किलोग्राम चना दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रवासी श्रमिकों एवं व्यक्तियांे जिनके पास राशनकार्ड नहीं है। शीघ्र ही उनका जिले में पंजीयन कराकर उन्हें अनिवार्य रूप से खाद्यान्न वितरण कराया जाएगा। खाद्य विभाग की जनभागीदारी वेबसाईट https://khadya.cg.nic.in/ Citizen/ Citizenhome.aspx लिंक (एचटीटीपीएसः// खाद्यडॉटसीजीडॉटएनआईसीडॉटइन/सिटीजन/सिटीजनहोमडॉटडॉटएएसपीएक्स) के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त करने के लिए ऑनलाईन पंजीयन का प्रावधान किया गया है। विभागीय वेबसाइट में दर्ज जानकारी के अनुसार जिले में 12 प्रवासी मजदूरों का पंजीयन किया जा चुका है।