छत्तीसगढ़

छत्‍तीसगढ़ में खनिज विभाग के 23 अधिकारियों का तबादला

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ रायपुर- राज्य सरकार ने बुधवार को खनिज विभाग के 23 अधिकारियों का तबादला कर दिया। इसमें दो उपसंचालक, पांच खनिज अधिकारी, छह सहायक खनिज अधिकारी और 10 खनिज निरीक्षक शामिल हैं।

उपसंचालक एनएल सोनकर को सरगुजा से कोरबा, भूपेंद्र चंद्राकर को बलौदाबाजार से सरगुजा भेजा गया है। खनिज अधिकारी एम चंद्रशेखर का राजनांदगांव से बलौदाबाजार, केके गोलघाटे का जांजगीर-चांपा से राजनांदगांव, त्रिवेणी देवांगन का सूरजपुर से जशपुर, एनके सूर का कोरबा से जांजगीर-चांपा, संजय शर्मा को रायपुर से कांकेर तबादला किया है।

सहायक खनिज अधिकारी बजरंग सिंह पैकरा कोरिया से सरगुजा, किशोर कुमार बंजारे गरियाबंद से कोरबा, अवधेश बारिक रायपुर से गरियाबंद, अनिल कुमार साहू रायगढ़ से कोरिया, संदीप कुमार नायक सरगुजा से सूरजपुर, फागूलाल नागेश संचालनालय से रायपुर भेजे गए हैं।

खनिज निरीक्षक उत्तर सिंह खूंटे बिलासपुर से दंतेवाड़ा, नीरज कुमार बलौदाबाजार से कोरिया, राहुल गुलाटी कोरबा से बिलासपुर, भरतलाल बंजारे रायगढ़ से कांकेर, मृदुल गुहा धमतरी से कोंडागांव, दीपक कुमार तिवारी बस्तर से दुर्ग, सुभाषचंद्र साहू सूरजपुर से मुंगेली, अश्वनी झाड़ी महासमुंद से सुकमा, आदित्य कुमार मानकर कोंडागांव से जांजगीर और राकेश कुमार वर्मा सुकमा से रायगढ़ तबादला किया गया है। 

तीन पुलिस अफसर प्रतिनियुक्ति पर परिवहन में भेजे गए

राज्य सरकार ने तीन पुलिस अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति पर परिवहन विभाग में भेज दिया है। एएसपी सीएम सुरक्षा अंशुमन सिसोदिया को वरिष्ठ क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी बनाया गया है। ऐसे ही गोपीचंद मेश्राम एएसपी दुर्ग ग्रामीण से वरिष्ठ क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी और डीएसपी एसीबी शोएब अहमद क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी बनाए गए हैं।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button