CG-Kabirdhamकवर्धा में Corona पॉजिटिव डॉक्टर-नर्स के संपर्क में आए 9 पुलिसवाले भी क्वारंटाइन

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-कवर्धा. छत्तीसगढ़ के कवर्धा में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पहले लोग इस बात से थोड़ी राहत महसूस कर रहे थे कि अभी कोरोना (Coronavirus) केवल बाहर से आने वाले मजदूरों को है और स्थानीय लोगों को इससे ज्यादा खतरा नहीं है. लेकिन मजदूरों की जांच सैंपल लेने वाले आरएमए डॉक्टर व एक लैब टेक्निशियन के पॉजिटिव (Positive) पाए जाने से लोगों में डर का माहौल है. जो भी लोग इन स्वास्थ्य कर्मियों के संपर्क में आए हैं, उनकी भी मुसीबत बढ़ गई है. प्रवासियों का इलाज करने वाले डॉक्टर और नर्सों के संपर्क में आने वाले 9 पुलिसवालों को क्वारंटाइन किया गया है. इनकी सैंपल जांच रिपोर्ट भी भेज दी गई है.
सभी पुलिस कर्मी चिल्फी थाने में कार्यरत थे
पुलिस अधीक्षक के एल ध्रुव ने बताया कि एहतियातन अपने जवानों को क्वारंटाइन किया गया है. फिलहाल उनमें कोई लक्षण भी नहीं है. चूंकि वे लोग कोरोना संक्रमित के सीधे संपर्क में आए थे, इसलिए 9 पुलिस जवानों को क्वारंटाइन किया गया है, जांच रिपोर्ट आने तक उन्हें किसी से मिलने से मना किया गया है.
गौरतलब हो कि ये सभी पुलिसकर्मी चिल्फी थाने में कार्यरत थे. जो किसी ने किसी काम से डॉक्टर व लैब कर्मी से मिले थे. जाने-अनजाने में ये उनके संपर्क में आए. बताया जा रहा है कि डॉक्टर और लैब अटेंडेट ने खुद ही शक होने पर अधिकारियों को बिना बताए अपने ब्लड रिपोर्ट जांच के लिए भेज दिए थे, जिसके बाद जो रिपोर्ट आई, वो चौंकाने वाली थी. इसमें दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. अब एहतियातन स्वास्थ्य अमला बीच-बीच में अपने कोरोना योद्वाओं की जांच भी करा रहा है, ताकि किसी तरह से कोई खतरा अन्य सहकर्मियों को ना हो.
कोई लक्षण नहीं- एसपी
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100