Uncategorized

विधायक रेखचंद जैन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने चुनाव पूर्व जो वायदे किए थे उसे एक -एक कर पूरा किया जा रहा है।

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-राजा धुर्व

विधायक रेखचंद जैन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने चुनाव पूर्व जो वायदे किए थे उसे एक -एक कर पूरा किया जा रहा है। नये पंचायत भवन बनाने का हो या पेयजलापूर्ति हेतु नलकूप खनन हो। ग्रामीण सड़कों को जोड़ने सी सी सड़क निर्माण हो या स्कूल भवनों का निर्माण या पुनर्निर्माण सभी कार्य किए जा रहें हैं।
ग्राम पंचायत कोयनार में विधायक निधि से सीसी सड़क निर्माण 4.80 लाख रुपए लागत,मावलीपदर।लेंडरा।कमानार में बस्तर विकास प्राधिकरण योजनांतर्गत मातागुड़ी निर्माण 1, 1 लाख रुपए की राशि स्वीकृत कर पहली किश्त 50,50 हजार रुपये की राशि विधायक के द्वारा प्रदान की गई. मनरेगा अंतर्गत 14.42 लाख रुपए लागत से पंचायत भवन निर्माण, सायकल स्टैंड निर्माण डीएमएफटी योजनांतर्गत 6.25 लाख रुपए,नेगानार में मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना अंतर्गत सीसी सड़क 2.60 लाख, डीएमएफटी योजनांतर्गत दो नग सीसी सड़क 5.17 लाख व 11.50 लाख रुपए, आंगनबाड़ी केंद्रों में डीएमएफटी योजनांतर्गत 3.21लाख रुपये,आरसीसी स्लैब निर्माण कार्य 2.50 लाख रुपए व सीसी सड़क निर्माण में 5.17 लाख रुपए, टोपर में पंचायत भवन 14.42 लाख रुपए ,ककनार में अतिरिक्त कक्ष,सेडवा पंचायत भवन निर्माण 14.42 लाख रुपए के 76.06 लाख रुपए की लागत से निर्माण कार्य होगा।
इस दौरान शहर अध्यक्ष राजीव शर्मा,जनपद सदस्य तुलाराम नाग,मुख्य कार्यपालन अधिकारी वर्मा,दिलमनी बेसरा , सरपंचगण सविता बघेल, कुमारी बाई,समदु,जानकी नाग,अनिता नाग, लैखन बघेल, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष जीशान कुरैशी,जयदेव नाग, गागरु,अनवर खां,हेमु उपाध्याय,योगेश पानीग्राही,मानसिंह ठाकुर, सोनारू राम,बनो,चंद्रभान यादव, अन्य कार्यकर्ताओं उपस्थित थे

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button