कोटा विद्यायक रेणु जोगी जी मरवाही पहुँची
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-रिपोर्टर—गणेश यादव मरवाही
कोटा विद्यायक आदरणीया रेणु जोगी जी आज मरवाही स्वस्थ केंद्र पहुँची और निरक्षण की मरवाही bmo डॉक्टर धुर्व और उनकी टीम से मिलकर स्वस्थ संबंधी समस्याओं की जानकारी ली और मरीजों से चर्चा की जहाँ बहुत कम मरीज भर्ती है जितने लोग है उनका बहुत अच्छा इलाज चल रहा आदरणीया कोटा
विद्यायक पिछले साल आयी थी तो मरवाही स्वस्थ केंद्र कूलर और पानी टैंक की व्यवस्था अपने निजी खर्च से की थी जोगी पार्टी के वरिष्ठ नेता जमुना जायसवाल जी मरवाही अस्पताल को एक पानी टंकी अपने स्वर्गीय पिता जी के नाम पर कल्लू जायसवाल ट्रस्ट के नाम से आदरणीया रेणु जोगी मेडम के हाथों से अस्पताल को दिए ताकि मरीजों के लिये पानी की कमी ना पड़े
इसके बाद मरवाही बस स्टैंड में लोगों से मिली और चर्चा की और लोगों को मास्क लगाने और दो फिट दूरी में रहने की सलाह दी आप अपने स्वास्थ्य को सबसे पहली प्राथमिकता दें। हाथों को धोएं, अपने शरीर को स्वच्छ रखें और ध्यान रखें कि जब तक आप खुद को लोगों से दूर रखे हुए हैं, तब तक आप इससे बचे हुए हैं, अच्छा खाना खाएं जिससे बॉडी को पोषण मिलता रहे। इसके साथ नींद भी पूरी लें और अपन शरीर में पानी की कमी ना होने दें जोगी जी के याद में बड़ी संख्या में लोग आने लगे तो आदरणीया रेणु मेडम हाथ जोड़कर सभी को बोली आप घर जाए स्वस्थ रहे मरवाही हमारा घर परिवार है यहाँ आने से आज मुझे बहुत सुकून मिला है जोगी साहब की याद आ जाती है मरवाही नाम सुनकर आदरणीया रेणु जोगी जी के साथ जिला अध्यक्ष शिवनारायण तिवारी जी लखनलाल गुप्ता जमुना जायसवाल मुकेश साहू रामशंकर राय अजय जायसवाल सुनील गुप्ता संजय गुप्ता विनय चौबे वीरेन्द्र सिंह विशाल गुण्डारी धर्मेंद्र कौशलेश मनोज मिश्रा विजय वैष्णो धर्मेंद्र रजक प्रदेश प्रवक्ता
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ वीरेंद्र सिंह बघेल आदि लोग साथ थे
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100