जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर छत्तीसगढ़*
*जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर छत्तीसगढ़*सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
*कोरोना के डर से पूरा देश दहसत में है लेकिन कुछ फरिश्ते हैं जो अपनी जान की परवाह किये बिना लोगो की सेवा में लगे है*
आज के हमारे सुपर हीरो तन मन धन से गरीबों और असहाय लोगों की मदद करने वाले युवा समाजसेवी दिल के धनी एवं रक्त में दानियों के महादानी *मेरे बड़े भैया जोधन साहू जी* ने एक जरूरतमंद के लिए के लिए तत्काल राधा नर्सिंग होम तिफरा बिलासपुर में पहुँचकर मोर्चा संभाला और अपना बहुमूल्य रक्तदान किया
*यूं तो कन्यादान और रक्तदान को इस दुनिया में सर्वश्रेष्ठ माना गया है …….जाते-जाते नेत्रदान???? कीजिए और जीते जीते रक्तदान
*मानव से मानव का रिश्ता महान है*
*करे जो रक्तदान वो सच्चा इंसान है*
*ऐसे वीर रक्तदानी को इनकी स्वस्थ जीवन व उज्ज्वल भविष्य की हम माँ भवानी से कामना करते है आपको हमेशा खुशी प्रदान करे और आगे भी ईसी तरह लोगो को मदद करने के लिए प्रेरित करते रहे आप सह परिवार स्वस्थ रहे जय माता दी*
*हमारी संस्था की सेवा पूर्णतः निःशुल्क है*
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100