छत्तीसगढ़

कलेक्टर से मिले कांग्रेस नेता – बिहारी सिह टोडर व साथी लोग, कोटा एस.डी. एम. के दुर्बयवहार की शिकायत की मामला को लेकर

कलेक्टर से मिले कांग्रेस नेता – बिहारी सिह टोडर व साथी लोग, कोटा एस.डी. एम. के दुर्बयवहार की शिकायत की मामला को लेकर आज दिनांक 9-6-2020 कलेक्टर सारांश मित्तर जी से आज कांग्रेस नेता बिहारी सिह टोडर  और साथी लोग मिले ,कलेक्टर महोदय ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है ,मुख्यमंत्री जी को पहले ही भेज चुके है शिकायत पत्र ।

बिहारी सिह टोडर ने बिलासपुर कलेक्टर महोदय को बताया कि दिनांक 8-6-2020 को मैं और कांग्रेस नेता प्रकाश बाजपेयी गनियारी, कोटा एस. डी. एम. आनन्द रूप तिवारी जी से शादी की अनुमति संबंधी कार्य को लेकर मिलने गए थे, जैसे ही उनके कक्ष के अंदर प्रवेश किये, एस. डी. एम. तिवारी जी ने हटो-हटो , निकलो , दूर से बात करो , तुम लोग मुझे मरवाओगे, कोरोना फैलाओगे क्या, ऐसा बोलने लगा, जबकि हम लोग उनकी कुर्सी से लगभग ढाई मीटर दूर में खड़े थे ,और सिर्फ दो लोग अंदर गए*, *इस प्रकार से हम लोगो के पास गतल ब्यवहार किये और हम लोगो से बात भी नही किये, चाहे तो उस समय की उस कक्ष की c c t v रिकार्डिंग देखा जा सकता है, इस प्रकार से अंदाजा लगाया जा सकता है कि हमारे जैसे जनसेवक लोगो से एक सक्षम. अधिकारी गलत ब्यवहार करता है तो जनता का क्या होगा , आम जनता एवं कोरोना के मरीजों के प्रति उनकी ब्यवहार कैसी होगी, अतः हम लोगो ने मुख्यमंत्री जी को यह शिकायत पत्र तत्काल प्रेषित कर दिया है, कोटा एस. डी. एम. जनता और कोरोना के मरीजों के प्रति घृणित मानसिकता रखते है उसकी जानकारी पत्र के माध्यम से भेज दिया गया है और कार्यवाही की मांग की गई है ,कलेक्टर ने भी कार्यवाही की आश्वासन दिया है।
बिहारी सिह टोडर  जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस बिलासपुर*)
(2) *प्रकाश बाजपेयी -(कांग्रेस नेता गनियारी*)

Related Articles

Back to top button