छत्तीसगढ़
लता उसेण्डी ने किया प्रधानमंत्री आवास का लोकार्पण
कोंडागांव । सुकमा जिले की नगर पंचायत दोरनापाल के वार्ड क्रमांक 1 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत संजीता परामानिक पति विष्णु परामानिक जी के आवास का लोकार्पण किया और परामानिक परिवार को अपना घर मिलने की बधाई दी साथ ही अपने मिशन लक्ष्य हमारा मोदी दुबारा का संकल्प दिलाया ।
इस अवसर साथ नगर पंचायत दोरनापाल की अध्यक्ष श्रीमती कोसी ठाकुर,नगर पंचायत दोरनापाल की उपाध्यक्ष राधा मंडावी,पार्षद मड़काम पोइडे, सुकमा जिला अध्यक्ष मनोज देव जी,जिला पंचायत सदस्य धनीराम बारसे जी, सोहन लाल नायक पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष,बलिराम नायक,संतोष पात्रे एवं बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता साथ थे ।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008