देश दुनिया

असम: बागजान के तेल के कुएं में भीषण आग, दो किमी दूर से दिखाई दे रहीं लपटें | Assam Massive fire at the gas well of Oil India Ltd at Baghjan in Tinsukia | nation – News in Hindi

असम : बागजान के तेल के कुएं में भीषण आग, दो किमी दूर से दिखाई दे रहीं लपटें

यहां पिछले 14 दिन से गैस का रिसाव हो रहा था.

आग लगने के बाद असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल (CM Sarbanand Sonowal) ने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ( Petroleum Minister Dharmendra Pradhan) से बात की है.

गुवाहटी. ऊपरी असम (Upper Assam) के तिनसुकिया (Tinsukia) जिले में प्राकृतिक गैस से बड़े पैमाने पर आग लगने की खबर सामने आई है. यहां ऑयल इंडिया लिमिटेड (Oil India Limited) के तेल कुएं में ये गैस पिछले 14 दिनों से लीक कर रही है. सूत्रों का कहना है कि आज दोपहर शुरू हुई ये भयंकर आग आसपास के क्षेत्रों में फैल सकती है. आग की इतनी लपटें इतनी अधिक हैं कि दूर से ही काले धुएं के गुबार को उठता देखा जा सकता है.

आग लगने के बाद असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल (CM Sarbanand Sonowal) ने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ( Petroleum Minister Dharmendra Pradhan) से बात की है. गैस रिसाव के समय से क्षेत्र में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) तैनात किया गया था और असम के शीर्ष अधिकारी भी स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं. सूत्रों ने कहा कि विशेषज्ञों की एक टीम भी सोमवार को सिंगापुर से मौका-ए- वारदात पर पहुंच गई है और वे आज सुबह से ऑपरेशन में शामिल होकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं.

27 मई को हुआ था विस्फोट
गुवाहाटी से लगभग 500 किलोमीटर दूर बागजान तिनसुकिया में तेल कुएं में 27 मई को विस्फोट हुआ था और पिछले 14 दिनों से गैस का रिसाव हो रहा था, जिससे इस क्षेत्र की आर्द्रभूमि और जैव विविधता को गंभीर नुकसान पहुंचा है.

6000 लोगों को राहत शिविरों में रखा गया
आसपास के गांवों में धान के खेत, तालाब और आर्द्रभूमि भी दूषित हो गए हैं और हर गुजरते दिन के साथ खतरा बढ़ रहा है. क्षेत्र के कई छोटे चाय उत्पादकों ने भी अपने चाय बागानों में गैस संघनन की परतों के बारे में शिकायत की है.

इस प्राकृतिक गैस के 1.5 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले कम से कम 6,000 लोगों को वहां से निकालकर राहत शिविरों में रखा गया है. ऑयल इंडिया लिमिटेड ने भी हर एक प्रभावित परिवारों को 30,000 रुपये की वित्तीय राहत देने की घोषणा की है.

ये भी पढ़ें :-

गुजरात में पानी में भी मिलने लगा कोरोना वायरस, IIT ने लगाया पता

मुंबई के हॉटस्पॉट बने धरावी और वर्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट



First published: June 9, 2020, 5:00 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button