देश दुनिया

कोरोनावायरस के बीच Parle-G ने रचा इतिहास, टूटा 82 साल का रेकॉर्ड, पिछले 8 दशकों में सबसे अच्छे रहे 3 महीने – In Coronavirus Times Parle-G Biscuit Sales Made Record In 82 Year Of company History | business – News in Hindi

कोरोनावायरस के बीच Parle-G ने रचा इतिहास, टूटा 82 साल का रेकॉर्ड, 8 दशकों में सबसे अच्छे रहे बीते 3 महीने

कोरोनावायरस के बीच Parle-G ने रचा इतिहास, टूटा 82 साल का रेकॉर्ड खूब बढ़ी सेल

लॉकडाउन के बीच जहां कई बड़ी कंपनियां नुकसान झेल रही थी. वहीं बिस्कुट बनाने वाली कंपनी परले ने एक नया रिकॉर्ड बना लिया है. पारले-जी बिस्कुट (Parle-G biscuit) की इतनी अधिक बिक्री (sales during coronavirus lockdown) हुई है कि पिछले 82 सालों का रेकॉर्ड टूट गया है.

नई दिल्ली. लॉकडाउन के बीच जहां कई बड़ी कंपनियां नुकसान झेल रही थी. वहीं बिस्कुट बनाने वाली कंपनी परले ने एक नया रिकॉर्ड बना लिया है. पारले-जी बिस्कुट (Parle-G biscuit) की इतनी अधिक बिक्री (sales during coronavirus lockdown) हुई है कि पिछले 82 सालों का रेकॉर्ड टूट गया है. महज 5 रुपए में मिलने वाला पारले-जी बिस्कुट का पैकेट सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलने वाले प्रवासियों के लिए मददगार साबित हुआ. किसी ने खुद खरीद के खाया, तो किसी को दूसरों ने मदद के तौर पर बिस्कुट बांटे. यूं तो पारले-जी 1938 से ही लोगों के बीच एक फेवरेट ब्रांड रहा है. मगर लॉकडाउन के बीच इसने अब तक के इतिहास में सबसे अधिक बिस्कुट बेचने का रेकॉर्ड बनाया है. हालांकि, पारले कंपनी ने सेल्स नंबर तो नहीं बताए, लेकिन ये जरूर कहा कि मार्च, अप्रैल और मई पिछले 8 दशकों में उसके सबसे अच्छे महीने रहे हैं.



First published: June 9, 2020, 4:15 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button