इस मस्जिद में आज तक कभी किसी ने नमाज अदा नहीं की. आज भी ये मस्जिद नमाज से महरूम है.
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/06/Screenshot_20200609-142304_Google.jpg)
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर में एक ऐसी मस्जिद है जहां पर उसके निर्माण से आज तक यानी तकरीबन 400 साल तक किसी ने नमाज अदा नहीं की है. कहा जाता है कि इस मस्जिद का निर्माण एक तवायफ ने करवाया था.
हालांकि अब ये मजिद खंडहर में बदल चुकी है.गोरखपुर के नसीराबाद इलाके में एक मस्जिद खंडहर में बदल चुकी है. इस मस्जिद में आज तक कभी किसी ने नमाज अदा नहीं की. आज भी ये मस्जिद नमाज से महरूम है.
इस मामले में जब इलाके के बुजुर्ग से बात की गई तो उन्होंने बताया कि भले ही इस मस्जिद में कभी नमाज नहीं पढ़ी गई लेकिन मस्जिद की रूहानियत से भी यहां पर एक अलग तरह का अहसास होता है.
जाहिर सी बात है कि उस जमाने में मस्जिद बनाने में अच्छी खासी रकम अदा करनी पड़ी होगी. वहीं खातून के नाम पर जायदाद वगैरह रही होगी जिससे इस मस्जिद का निर्माण संभव हो पाया होगा.
बुजुर्गों के मुताबिक मस्जिद को एक तवायफ ने तामीर करवाया था, जिसकी वजह से इसमें कभी नमाज नहीं पढ़ी गई. ये बात भी काबिले जिक्र है कि मुल्क की बहुत सी तीरीखी मस्जिदें भारतीय पुरातत्व विभाग के कब्जे में है उनमें नमाज की इजाजत नहीं है.
जानकारी के मुताबिक इस मस्जिद का अल्लाह के सिवा कोई और देखने वाला नहीं है. इसका कोई वारिस भी नहीं बचा है. अगर शरीयत इस मस्जिद में नमाज अदा करने की इजाजत नहीं देती हो इस जगह को लाइब्रेरी या इस्लामिक इंफार्मेशन सेंटर बना देना चाहिए.’
इसलिए बनवाई गई थी मस्जिद
मोहल्ले के एक बुजुर्ग के मुताबिक तवायफ की मंशा रही होगी वो दुनिया से रुखसत होने के पहले मस्जिद का निर्माण करवा दे और लोग उसमें नमाज पढ़ने आएं, तो उसके पाप धुल जाएंगे, लेकिन, उसकी ये मंशा भी पूरी नहीं हुई क्योंकि गलत काम करके ऐसे काम नहीं कराए जाते हैं.