LIVE UPDATES: अमित शाह ने कहा-CAA का विरोध पड़ेगा भारी, जनता ममता को बनाएगी शरणार्थी | home minister amit shah jan samvad virtual rally in west bengal live updates | nation – News in Hindi
अमित शाह ने आखिरी बार कोलकाता में 1 मार्च को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थन में शहीद मीनार मैदान में रैली की थी. अब करीब तीन महीने से ज्यादा वक्त गुज़रने के बाद वह एक बार फिर बंगाल की जनता से मुखातिब हो रहे हैं.
यहां पढ़ें अमित शाह की वर्चुअल रैली के लाइव अपडेट्स:-
>>वर्चुअल रैली को लेकर अमित शाह ने कहा, ‘ममता बनर्जी आप बंगाल की जनता से संवाद करने से रोक नहीं सकती हैं. आप रोड और रैली रोक सकती हैं, लेकिन परिवर्तन को नहीं रोक सकतीं.’>>शाह ने ममता बनर्जी से पूछा कि नामशूद्र और मतुआ समाज से आपको क्या दिक्कत है. सीएए का विरोध आपको बहुत महंगा पड़ेगा, जब मतपेटी खुलेंगी तो जनता आपको राजनीतिक शरणार्थी बनाने वाली है.
>>बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और मौजूदा गृहमंत्री शाह ने कहा, ‘जब नागरिकता संशोधन कानून (CAA) आया तो ममता जी का चेहरा गुस्से से लाल हो गया था. मैंने इतना गुस्सा कभी किसी पर नहीं देखा. ममता जी आप सीएए का विरोध कर रही हैं.’
>>अमित शाह ने कहा, ‘हम अपनी सरकार का हिसाब दे रहे हैं. ममता बनर्जी अपनी भी 10 साल का हिसाब बताइये, लेकिन बम धमाकों और बीजेपी कार्यकर्ताओं की मौत का आंकड़ा मत बताइयेगा.’
>>अमित शाह ने ममता बनर्जी को चुनौती देते हुए कहा, ‘ये राजनीति की चीज नहीं है, राजनीतिक के कई और मैदान हैं आप मैदान तय कर लो, दो-दो हाथ जाए.’ शाह ने कहा कि बंगाल में सत्ता बदलेगी और शपथ के एक मिनट के अंदर आयुष्मान भारत योजना बंगाल में लागू हो जाएगी.
>>शाह ने कहा, ‘मैं बंगाल की जनता को ये कहना चाहता हूं कि भले ही भाजपा को 303 सीटें देशभर से मिली हैं, लेकिन मेरे जैसे कार्यकर्ता के लिए सबसे महत्वपूर्ण है बंगाल की 18 सीटों पर मिली विजय.’
#WATCH Union Home Minister & BJP leader Amit Shah addresses ‘West Bengal Jan-Samvad Rally’ through video conferencing https://t.co/7BWQsslxvT
— ANI (@ANI) June 9, 2020
>>जन संवाद वर्चुअल रैली में अमित शाह ने कहा, ‘बंगाल में लोकसभा की 42 में 18 सीटें जो बीजेपी ने जीती हैं, वो मेरे लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हैं. सियासी तौर पर पश्चिम बंगाल बीजेपी के लिए ये सीटें काफी अहम है. क्योंकि पार्टी ने इसी साल लोकसभा चुनाव में यहां अप्रत्याशित प्रदर्शन किया था.’
>>बीते दो दिनों में अमित शाह ने पहले बिहार और फिर ओडिशा को वर्चुअल रैली के ज़रिए संबोधित किया है. सात जून को पहले अमित शाह ने बिहार के कार्यकर्ताओं को वर्चुअल रैली के ज़रिए संबोधित किया.
>>केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) के दूसरे कार्यकाल के पहले साल की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाने के लिए बीजेपी वर्चुअल रैलियां आयोजित कर रही है.