छत्तीसगढ़

पुर्व कलेक्टर पाठक पर लगे बहुचर्चित रेप के आरोप का राज कैद है CCTV फुटेज में इस मामले में IAS लावी भी बंटी अब दो भागों में ।

पुर्व कलेक्टर पाठक पर लगे बहुचर्चित रेप के आरोप का राज कैद है CCTV फुटेज में इस मामले में IAS लावी भी बंटी अब दो भागों में ।सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

रिपोर्ट अजय शर्मा
जांजगीर चाम्पा के पुर्व कलेक्टर और IAS अधिकारी जनक प्रसाद पाठक पर लगे रेप के संगीन आरोप का सच CCTV फुटेज में कैद है जांजगीर पुलिस के अनुसार पीड़िता आठ मिनट तक टेबल के सामने तक दिख रही है लेकिन वे रेस्ट रूम की ओर जाते नही दिख रही है । लेकिन पीड़िता किसके साथ चेम्बर के अंदर गई थी और निकलते समय साथ में कौन था तथा इस आठ मिनट के दौरान कोई और कलेक्टर पाठक से मिलने आया कि नही तथा दरवाजे पर तैनात अर्दली इस आठ मिनट के दौरान चेम्बर के अंदर गया कि नही इन सवालों का जवाब भी CCTV में कैद है पर अब तक पुलिस ने इन बातों का खुलासा नही किया है । ऐसे में यह बड़ा सवाल है कि पीड़िता रेस्ट रूम में गई ही नही है तो रेस्ट रूम की घटना मानकर भारतीय प्रशासनिक सेवा के जिम्मेदार अधिकारी पर अपराधिक प्रकरण दर्ज कर उन्हें राज्य सरकार द्वारा आनन फानन में निलंबित किया जाना भी समझ से परे है ।
अब इस मामले को आईएएस लावी भी गंभीरता से ले रहे है श्री पाठक के निलंबन को लेकर कुछ अधिकारी सरकार के साथ है तो कुछ सरकार के फैसले के खिलाफ है संघ के अध्यक्ष श्री सीके खेतान ने कहा है कि करोना के कारण संघठन की बैठक नही हो पा रही है जल्द ही बैठक करके इस मामले में विचार विमर्श करके प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल से मिलेंगे ।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button