SC का आदेश- 15 दिन में घर भेजे जाएं सभी प्रवासी मज़दूर, पैदल चलने पर दर्ज केस लिए जाएं वापस| supreme court asks centre states government to send back migrant workers within 15 days | nation – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/06/Breaking_news_new-4-2-4-3.jpg)
![SC का आदेश- 15 दिन में घर भेजे जाएं सभी प्रवासी मज़दूर, पैदल चलने पर दर्ज केस लिए जाएं वापस SC का आदेश- 15 दिन में घर भेजे जाएं सभी प्रवासी मज़दूर, पैदल चलने पर दर्ज केस लिए जाएं वापस](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2020/06/Breaking_news_new-4-2-4-3.jpg?impolicy=website&width=459&height=306)
कोर्ट ने कहा, 15 दिनों में सभी प्रवासियों को वापस भेजा जाए. प्रवासी मजदूरों के लिए काउंसलिंग सेंटर बनाए जाएं. इसके साथ ही अदालत ने लॉकडाउन में सड़क पर चलने के कारण प्रवासियों के खिलाफ दर्ज केस को वापस लेने को भी कहा है.
कोर्ट ने कहा, ’15 दिनों में सभी प्रवासियों को वापस भेजा जाए. प्रवासी मजदूरों के लिए काउंसलिंग सेंटर बनाए जाएं.’ इसके साथ ही अदालत ने लॉकडाउन में सड़क पर चलने के कारण प्रवासियों के खिलाफ दर्ज केस को वापस लेने को भी कहा है.
‘Centre and states have to prepare a list for identification of migrant workers in a streamlined manner. Employment relief to be mapped out and skill-mapping to be carried out to migrant labourers’, Supreme Court said in its order. https://t.co/Nt7oy2K81R
— ANI (@ANI) June 9, 2020
First published: June 9, 2020, 11:09 AM IST