ऑल इंडिया ब्राम्हण फ्रंट एआई बीएफ द्वारा प्रांतीय खंड ब्राह्मण समाज जिला इकाई जांजगीर

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
ऑल इंडिया ब्राम्हण फ्रंट एआई बीएफ द्वारा प्रांतीय खंड ब्राह्मण समाज जिला इकाई जांजगीर के जिला अध्यक्ष के अजय शर्मा एवं जिला संयोजक श्री प्रेमचंद शर्मा को कोरोना वायरस महामारी बीमारी के संक्रमण काल में सेवा करने का प्रमाण पत्र ऑल इंडिया ब्राहमण फंड एआईबीए द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया माननीय योगेश तिवारी प्रांत अध्यक्ष अखंड ब्राम्हण समाज के निर्देशन अनुसार जांजगीर में समाज के पदाधिकारी एवं
सदस्यगण मिलकर कोरोना काल में विशेष सेवा का अवसर दिया इसी तरह प्रदेश के अनेक जिलों में भी प्रदेश स्तर के पदाधिकारी एवं जिलाधिकारी द्वारा सेवा विशेष सेवा दिया गया जो आज चर्चा का विषय है ब्राह्मण समाज के वास्तव में जांजगीर जिला के
पदाधिकारी सोमेश शुक्ला राजेंद्र शुक्ला कान्हा तिवारी
मोहिनी शुक्ला ममता तिवारी संध्या मिश्रा मदन तिवारी एवं सदस्य गण द्वारा इस संकट काल में बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई है
अजय शर्मा जिला रिपोर्टर” सबका संदेश जांजगीर ” अध्यक्ष अखंड ब्राह्मण समाज जिला इकाई जांजगीर द्वारा ये रिपॉर्ट प्रस्तुत की गई।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100