कोविड-19: JNU ने जोर देकर स्टूडेंट्स से कहा- लौट जायें अपने घर । JNU Advises Students to Return to Their Home Amid Coronavirus Scare | nation – News in Hindi


जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की फाइल फोटो (News18)
हालांकि विश्वविद्यालय (University) समय-समय पर गृह मंत्रालय (Home Ministry) और दिल्ली सरकार (Delhi University) की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी सावधानियां बरत रहा है, लेकिन विश्वविद्यालय ने कहा है कि किसी के लिए अपने घर के अलावा अन्य कोई सुरक्षित जगह नहीं है.
हालांकि विश्वविद्यालय (University) समय-समय पर गृह मंत्रालय (Home Ministry) और दिल्ली सरकार (Delhi University) की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी सावधानियां बरत रहा है, लेकिन विश्वविद्यालय ने कहा है कि किसी के लिए अपने घर के अलावा अन्य कोई सुरक्षित जगह नहीं है.
जोर देकर छात्रों से जल्द से जल्द अपने घर लौटने को कहा गया
डीन ऑफ स्टूडेंट्स प्रोफेसर सुधीर प्रताप सिंह की ओर से जारी एक सर्कुलर में कहा गया, “वर्तमान परिदृश्य में, शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोलने का समय अनिश्चित है और 15 अगस्त तक का समय इसमें लग सकता है. इसलिए, इस तथ्य को देखते हुए कि दिल्ली में COVID-19 पॉजिटिव मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, सभी छात्र जो हैं हॉस्टल में फंसे हुए, उन्हें जल्द से जल्द अपने घर लौटने की जोर देकर सलाह दी गई.”यह कहा गया है कि जो छात्र विश्वविद्यालय परिसर से बाहर निकल चुके हैं, उन्हें तब तक वापस नहीं आना चाहिए, जब तक कि विश्वविद्यालय को दोबारा नहीं खोला जाता. पिछले महीने भी, जेएनयू ने अपने छात्रावासों में फंसे छात्रों को उनके मूल स्थानों पर लौटने के लिए कहा था.
एक रिपोर्ट में जून के आखिरी तक दिल्ली में 1 लाख कोरोना मामलों की जताई गई आशंका
अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के 29,000 से अधिक मामले सामने आए हैं जबकि मृतकों का आंकड़ा 874 तक पहुंच चुका है.
बता दें कि एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में जून महीने के अंत तक करीब 15,000 बिस्तर की आवश्यकता होगी क्योंकि तब तक कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर एक लाख तक पहुंचने की आशंका है. दिल्ली सरकार को सौंपी अपनी रिपोर्ट में एक विशेषज्ञ समिति ने यह आशंका जतायी है.
यह भी पढ़ें: IAF ने ARPIT पॉड का प्रयोग शुरु किया, सुदूर इलाकों से गंभीर रोगियों को निकालेगा
First published: June 8, 2020, 11:54 PM IST