केम्प दो और सुपेला मर्कजी मस्जिदों सहित सभी मस्जिदों को कीटनाशक दवा से किया गया साफ
BHILAI :- आनलाक 1 मे केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा धार्मिक स्थलों को शर्तों के साथ खुलने की अनुमति मिलने के बाद मर्कजी मस्जिद पावर हाउस कैम्प 2 एवं मस्जिद नूर सुपेला व दिगर मस्जिदों मे नमाजियों के लिए तैयारी कर ली गई है। मर्कजी मस्जिद के सचिव एस असलम व इमाम हाफिज कासिम बस्तवी ने बताया कि फर्श को लाइजाल कीटनाशक से धो कर साफ कर दिया है। नमाजियों से कोविड19 महामारी रोकथाम मे शासन की गाईड लाडन को अपनाने की अपील करते हुए इमाम साहब ने कहा कि इबादतो मे नमाज सबसे अफजल है। अपने गुनाहो से तौबा करके अल्लाह को राजी करने का मौका अल्लाह ने फिर से दिया है। अस्तगफार करके इस वबा (महामारी) से सभी इंसानों की हिफाजत विशेष दुआए करे व एहतियात बरतने के साथ अपने सरो को अल्लाह के आगे झुका दे वो असल हाकिम है । मस्जिद नूर के जुबेर खान अमीन भाई व इब्राहिम भाई ने बताया कि मस्जिद मे साफ सफाई के साथ सोशल डिस्टेंस का पालन कराया जाऐगे सभी मुक्तदियो (नमाजियों) से पुरजोर अपील है वजू घरो से बनाकर आऐ जुता चप्पल स्टैड मे रखे ऐसे शख्स जिसको सर्दी खांसी व बुखार एवं जुकाम होने की दशा मे घर मे ही नमाज पढे छत्तीसगढ वफ्फ बोर्ड ओर जमितिया उलेमा हिंद के दिशा निर्देश का हर शख्स पालन करें । मास्क उपयोग करे। अराकी ने कमेटी मर्कजी मस्जिद पावर हाउस व सुपेला मस्जिद नूर ने लोगों से अपील की है कि इंतेजामिया को आनलाक 1 मे सहयोग करे ।