छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
ट्रैक मेंटेनेंस के लिए 10 और 11 जून की रात को बंद रहेगा सुपेला रेलवे फाटक:
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
BHILAI :- सुपेला रेलवे फाटक दो दिन के लिए बंद किया जाएगा। ट्रैक मेंटेनेंस के लिए रेल मंडल रायपुर पर यह निर्णय लिया गया है। इस दौरान यहां सड़क यातायात पूरी तरह से प्रभावित रहेगा। रेल मंडल रायपुर से मिली जानकारी के मुताबिक 10 जून की रात 10 बजे से 11 जून की सुबह 8 बजे तक व 11 जून की रात 10 बजे से 12 जून की सुबह 8 तक समपार फाटक से वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। इस दौरान आवश्यक मरम्मत का कार्य पूरा किया जाएगा।