क्वारेंटीन सेंटर से घर जाने के बाद लगातार आ रही पॉजिटिव रिपोर्ट, जांजगीर जैजैपुर में फिर सामने आया एक मामला…

क्वारेंटीन सेंटर से घर जाने के बाद लगातार आ रही पॉजिटिव रिपोर्ट, जांजगीर जैजैपुर में फिर सामने आया एक मामला…सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
रिपोर्ट कान्हा तिवारी
जैजैपुर। एक तरफ कोरोना का कोहराम तो दूसरी तरफ प्रशासन की लापरवाही आम लोगों पर भारी पड़ रहा है।
ताजा मामला जैजैपुर का है, जहां 14 दिन क्वारेंटीन सेंटर में रहने के बाद घर पहुंचने वाले एक ग्रामीण की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है ग्रामीण भाटापारा ठठारी गांव का रहने वाला है, जो कुटराबोड़ के क्वारेंटीन सेंटर में 14 दिन बिताने के बाद उसे घर जाने की अनुमति दी गई थी। यहां भी सवाल यही है कि भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट आये बगैर संबंधित को घर जाने की अनुमति आखिर क्यों दी गई। ऐसे ही एक मामले में सक्ती एसडीएम ने मालखरौदा बीएमओ से स्पष्टीकरण मांगा है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100