Uncategorized

गौ रक्षा समिति दुआरा एनजीओ,थर्ड आई एन्टी क्राइम टीम सम्मानित

गौ रक्षा समिति दुआरा एनजीओ,थर्ड आई एन्टी क्राइम टीम सम्मानितसबका संदेस न्यूज़-

>निक्ष्यफल भावना से काम करने पे सम्मानित किया गया : गो-रक्षा समिति प्रधान राज कुमार |

 

कोरोना महामारी के दौरान बहुत सारे लोगोँ ने अपना अपना बेहतर योगदान प्रधान किया जिसमें एनजीओ, थर्ड आई एन्टी क्राइम टीम ने भी बेहतर काम करके समाज मे एक मिसाल कायम की, संस्था के सदस्यों ने चेयरमैन शाम लाल गुप्ता के

 

नेत्व्व में बिशनह ब्लॉक के अनेक गाँव पंचायतों, अरनिया ब्लॉक के गाँव, विजयपुर के कुछ गाँव, शहर के विभिन पुलिस स्टेशन-चौकी, हॉस्पिटल, मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे, बैंक, में जाकर सैनिटाइज किया जिससे कोरोना वायरस को फैलने से रोका जाए , संस्था ने कई सारे गाँव के जरूरतमंद लोगोँ में राशन भी वितरित किया |

गो रक्षा समिति जम्मू व कश्मीर के प्रधान राज कुमार गुप्ता ने कहा कि उन्होंने ये सम्मान और प्रशंसा पत्र एन्टी क्राइम के चेयरमैन शाम लाल गुप्ता को उनका काम देख के प्रधान किया है, उन्होंने कहा कि इस संस्था ने निक्ष्यफल भावना से काम किया है जो समाज मे काबिले तारीफ है, समाज मे ऐसे लोगोँ को हमेशा सराहा जाएगा |

एन्टी क्राइम के चेयरमैन शाम लाल गुप्ता ने गो रक्षा समिति के प्रधान राज कुमार जी के सम्मानित करने का स्वागत किया और उनसे कहा कि उनकी संस्था हमेशा लोगोँ की भलाई के लिए काम करती है , और ये काम आगे भी जारी रहेगा |

चेयरमैन शाम लाल गुप्ता ने नवीन पाल का शुक्रिया किया और उनके, टीम के सदस्यों और गो रक्षा समिति के प्रधान राज कुमार गुप्ता के साथ उनकी गोशाला भी देखी , जिसको देखते हुए शाम लाल गुप्ता ने कहा कि उन्होंने अपनी ज़िंदगी मे बहुत सारी गोशाला देखी हैं लेकिन ऐसी गोशाला पहली बार देखी है जिसमे विशाल, अनेक गाय ,और उनके खाने के लिए चारे से लेकर फ्रूट तक था |

गुप्ता के साथ संस्था के सदस्यों में संसार चंद, राजेश कुमार, तुषार डिगरा व पार्षद साहिल गुप्ता शामिल थे |

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button