ट्यूबवेल हाउस से पांच एचपी की मोटर पंप पार

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ तखतपुर- सकरी थाना अंतर्गत ग्राम मेंड्रा में ट्यूबवेल हाउस से पांच एचपी की मोटर पंप पार हो गई। मामले में पुलिस ने जुर्म दर्ज कर जांच विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार मेंड्रा निवासी शिवी शर्मा पिता प्रदीप कुमार शर्मा ने थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी मां निर्मला देवी शर्मा के नाम पर मेंड्रा में ही 2.5 एकड़ की कृषि भूमि स्थित है। उसे अधिया में काम करने के लिए गांव के ही अशोक कुमार पटेल को दिया था। उक्त जमीन में 2017 में सौर सुजला योजनांतर्गत मोटर पंप लगाया था। 24 फरवरी को अशोक पटेल काम कर शाम छह बजे घर आ गया था। सुबह सात बजे जब खेत में काम करने पहुंचा तो देखा कि मोटरपंप का पाइप बाहर खेत में है और बोर से पांच एचपी का मोटर गायब है। इसकी कीमत करीब 25000 है। उक्त घटना की जानकारी अशोक पटेल ने प्रदीप शर्मा को दी जिस पर उसके पुत्र शिवी शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराया। मामले में पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379 दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117