कैट ने एडिशनल एस पी के द्वारा हमेशा से मिल रहे सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया
कैट ने की एडिशनल एस पी के साथ बैठक
कंफ्डरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने बाजार में व्यवस्था देने के सम्बंध में एडिशनल एस पी अनिल सोनी के साथ बैठक कर चर्चा की
कैट के प्रदेश उपाध्यक्ष आकाश आहूजा प्रदेश मंत्री दिनेश जैन ने बताया कि व्यापारी अपने दुकान में संक्रमण से बचाव के सारे उपाय अपना रहे है परंतु यातायात और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन भीड़ भाड़ के चलते सम्भव नही हो पा रहा है इस हेतु प्रशासन को उचित व्यवस्था देने हेतु निवेदन किया। कैट ने बताया कि बाजार में अनावश्यक लोगो का मूवमेंट और बिना मास्क के लोगो का घूमना साथ ही धारा 144 का उलंघन व्यापारियों सहित आम जनता के लिए चिंता का विषय है इस पर प्रशासन को कड़ाई करनी चाहिए । चूंकि कवर्धा का बाजार बहुत छोटे क्षेत्र में सीमित है इसलिए मेन रोड में चारपहिया छोटे वाहनों को वन वे के लिए कड़ाई से पालन करवाया जाना चाहिए । पेट्रोलिंग और चेकिंग पॉइंट बढ़ाये जाने की आवश्यकता है ।
एडिशनल एस पी ने कैट के द्वारा रखे गए सभी विषयों का तत्काल निराकरण करते हुए संबंधित को आदेशित किया और व्यापारियों की सभी जायज समस्या में हर सम्भव निराकरण का आश्वासन दिया । एडिशनल एस पी ने दुकानों के बन्द करने के समय का कड़ाई से पालन, साप्ताहिक अवकाश में सभी दुकानें बंद रखने को लेकर आवश्यक कार्यवाही की बात कही है । और व्यापारियों से अपील की है कि शासन के दिशा निर्देश का पूरा पालन करें ।
एडिशनल एस पी ने कैट की सक्रियता और दिशानिर्देश की तारीफ करते हुए कहा कि कवर्धा में कैट की भूमिका बहुत अच्छी है , कैट के जागरूकता अभियान में पुलिस प्रशासन पूरा सहयोग देगा ।
कैट ने एडिशनल एस पी के द्वारा हमेशा से मिल रहे सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया , कैट की ओर से प्रदेश उपाध्यक्ष आकाश आहूजा प्रदेश मंत्री दिनेश जैन, कुलवंत सलूजा, विकास सेठिया और सोनू चांवला शामिल हुए ।