मरवाही jcc नेता सुनील गुप्ता जी द्वारा जोगी जी के स्मृति में क्षेत्रवासियों के लिए निशुल्क 2 आक्सीजन सिलेंडर प्रदान किए

संवाददाता प्रयास कैवर्तसबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
चन्द्रसेन पाटस्कर
मरवाही jcc नेता सुनील गुप्ता जी द्वारा जोगी जी के स्मृति में क्षेत्रवासियों के लिए निशुल्क 2 आक्सीजन सिलेंडर प्रदान किए
आज इस कोरोना युग में जहां मजदूर गरीब सब परेशान है वहां हमारे मरवाही क्षेत्रवासियों के निशुल्क आक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करा के सुनील गुप्ता सभी का दिल जीते लिए
आज ग्राम जोगी सार में आदरणीय स्वर्गीय अजित जोगी जी का दशगात्र कार्यक्रम और उनके स्मृति में jcc नेता सुनील गुप्ता जी द्वारा निशुल्क आक्सीजन सिलेंडर 2 नग उपलब्ध कराया गया ये सिलेंडर मरवाही में रहेगा और किसी को भी जरूरत पड़ेगी उसको तत्काल उपलब्ध होगा
बहुत दिन से इसकी कमी हमारे क्षेत्र में हो रही है और लोग परेशान रहते है*
*ब्लड मेडिसिन ग्रुप के सदस्य भी सुनील गुप्ता जी है और उनका कहना है हमारे क्षेत्र में एक भी मरीज कम से कम आक्सीजन से ना मरे इसके लिए ये आक्सीजन उन लोगों के लिए कार्य करेगा
सुनील गुप्ता जी और उनकी टीम द्वारा अभी कोरोना महामारी में गरीबों और बाहर से आ रहे मजदूरों को निशुल्क भोजन कराया है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100