पूर्व कलेक्टर पाठक पर लगे रेप के आरोप में वेब न्यूज के खुलासे को जांच के बिंदुओं में शामिल किया जाय – पं राघवेन्द्र पाण्डेय
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/06/IMG-20200608-WA0031.jpg)
पूर्व कलेक्टर पाठक पर लगे रेप के आरोप में वेब न्यूज के खुलासे को जांच के बिंदुओं में शामिल किया जाय – पं राघवेन्द्र पाण्डेयसबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
रिपोर्ट अजय शर्मा
जांजगीर चाम्पा- जिले में कांग्रेस के कद्दावर नेता एवं प्रतिष्ठित समाज सेवक पं राघवेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि बहुचर्चित रेप कांड में एक जिम्मेदार न्युज के खुलासे के बाद जांजगीर चाम्पा के पुर्व कलेक्टर एवं वरिष्ठ आईएएस अधिकारी जनक प्रसाद पाठक पर लगे संगीन आरोप के राजनितिक षड़यंत्र होने से इनकार नही किया जा सकता हालांकि महिला द्वारा अपनी अस्मिता भंग होने के आरोप का सम्मान करते हुऐ मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए श्री पाण्डेय ने कहा कि जिले के पुर्व कलेक्टर एवं IAS अधिकार श्री जनक प्रसाद पाठक के स्थानांतरण के तत्काल बाद उन पर लगे आरोप के बिना गहन जांच पड़ताल के अपराधिक मामला दर्ज कर उन्हें निलंबित किये जाने से राज्य सरकार की भुमिका भी संदेहास्पद है अत: शासन प्रशासन द्वारा संज्ञान लेकर वेब न्युज के खुलासे को भी जांच की बिंदुओं मे शामिल किया जाना चाहिए ताकि ईस हाई प्रोफाईल मामलों में जो भी पीड़ित हो उसे न्याय मिल सके ।
पं राघवेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि जिम्मेदार वेब अनुसार तात्कालीन कलेक्टर पाठक सहीत दो अन्य अधिकारियों को भी फसाने का षड़यंत्र था लेकिन एक से 18 लाख रूपये की मोटी रकम मिलने के बाद उसे छोड़ दिया गया तथा दो माह पुर्व जिले के फगुरम में भी एक धनी व्यक्ति पर रेप का संगीन आरोप लगाया गया था जिसे बाद में वांछित रकम मिलने के बाद केस वापस ले लिया गया था ऐसे में श्री पाठक के खिलाफ भी बड़ी साजिस के आसार नजर रहे है ।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100