उत्तराखंडः कल से खुलेंगे धार्मिक स्थल और मॉल-होटल, चारधाम यात्रा पर हुआ ये फैसला, देहरादून में भी नहीं मिलेगी छूट | unlock-1-religious-places-hotel-malls-resturants-will-open-from-8-june-guidelines-for-chardham-yatra-what is allowed and what is not in lockdown | dehradun – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/06/CM-TS-Rawat-Meeting.jpg)
![उत्तराखंडः आज से खुलेंगे धार्मिक स्थल और मॉल-होटल, चारधाम यात्रा पर हुआ ये फैसला उत्तराखंडः आज से खुलेंगे धार्मिक स्थल और मॉल-होटल, चारधाम यात्रा पर हुआ ये फैसला](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2020/06/CM-TS-Rawat-Meeting.jpg?impolicy=website&width=459&height=306)
उत्तराखंड में कल से धार्मिक स्थल, मॉल और होटल खोलने के आदेश दे दिए गए.
उत्तराखंड में 8 जून से हो रहे अनलॉक 1.0 (Unlock 1.0) के तहत सरकार ने धार्मिक स्थल, मॉल, होटल-रेस्टोरेंट खोलने की इजाजत दी है, लेकिन चारधाम यात्रा अभी शुरू नहीं की जाएगी.
सरकार की गाइडलाइन
1- उत्तराखंड के होटल्स की बात करें तो देश के हाई लोड कोविड शहरों से बुकिंग की परमिशन नहीं दी गई है.
2- नॉन हाई लोड COVID-19 शहरों से आने वाले किसी भी यात्री को कम से कम 7 दिन तक होटल में रहना पड़ेगा. यात्री को टूरिज्म डिपार्टमेंट की गाइडलाइन्स को भी मानना होगा.3- रेस्टोरेंट को लेकर सरकार ने कहा है कि सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक रेस्टोरेंट खुल सकेंगे, लेकिन उसके मालिक को हर कस्टमर का पूरा रिकॉर्ड डेट और टाइम के साथ रखना होगा.
4- सरकार ने मॉल खोलने की भी इजाजत दे दी है. सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक मॉल खुलेंगे, लेकिन मॉल की शॉप सिर्फ 50 फीसदी ही खुलेंगी. मॉल मैनेजमेंट को तय करना पड़ेगा कि कितने लोग एक वक्त में एंट्री कर सकेंगे.
5- प्रदेश के धार्मिक स्थल भी सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खुलेंगे, लेकिन वहां पर भी लॉकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा.
6- चारधाम यात्रा को लेकर सरकार ने स्थिति स्पष्ट कर दी है. सरकार ने कहा है कि चारधाम यात्रा अभी शुरू नहीं की जाएगी. इसको लेकर तीर्थ पुरोहितों से बातचीत के बाद फैसला होगा. वहीं दूसरे राज्यों से कोई श्रद्धालु अभी उत्तराखंड नहीं आ पाएगा.
ये भी पढ़ें-
30 जून तक नीलकंठ और गोलज्यू देवता के दर्शन नहीं होंगे, चारधाम यात्रा पर असमंजस
निरंजनपुर सब्जी मंडी सील, हरा धनिया 60 तो अदरक 140 रुपये किलो तक पहुुंचा
First published: June 7, 2020, 11:24 PM IST