देश दुनिया

कोरोना के बीच इस गेंदबाज की नजर टेस्‍ट डेब्‍यू पर,कहा-महान बनने का यही रास्‍ता| Oshane Thomas eyes Test debut in England | nation – News in Hindi

कोरोना के खौफ के बीच इस गेंदबाज की नजर टेस्‍ट डेब्‍यू पर, कहा- महान बनने का यही एक रास्‍ता

ओशाने थॉमस इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट डेब्‍यू कर सकते हैं (फाइल फोटो)

पिछले साल इस गेंदबाज को घरेलू टेस्‍ट सीरीज के लिए टेस्ट टीम में शामिल किया गया था, मगर डेब्‍यू करने का मौका नहीं मिला.

किंग्स्टन. वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ओशाने थॉमस (Oshane Thomas) चाहते हैं कि उनका भी नाम महान खिलाड़ियों के साथ लिया जाए और वह बखूबी जानते हैं कि अपने सपने को साकार करने के लिए उन्हें टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान लगाना होगा. थॉमस को वेस्टइंडीज की 25 सदस्यीय टीम में रिजर्व के तौर पर चुना गया है जो इंग्लैंड दौरे पर जाएगी.

23 साल के इस खिलाड़ी ने 2018 में अंतरराष्ट्रीय पदार्पण के बाद से वेस्टइंडीज का केवल सफेद गेंद के क्रिकेट में प्रतिनिधित्व किया है और उन्होंने अभी तक पारंपरिक प्रारूप नहीं खेला है. वेस्टइंडीज के लिए वह अभी तक 20 वनडे और 12 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं. उन्होंने ‘जमैका ऑब्जरवर’ से कहा कि मैं निश्चित रूप से टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं. मैं सभी तीनों प्रारूपों में अच्छा करना चाहता हूं.

महान खिलाड़ी बनने के लिए टेस्‍ट क्रिकेट ही रास्‍ता

उन्होंने कहा कि जो भी खिलाड़ी महान बनना चाहता है उसके लिए टेस्ट क्रिकेट ही इसका रास्ता है. आप महज एक औसत क्रिकेटर नहीं बनना चाहते, आप महान खिलाड़ियों में शामिल होना चाहते हो. थॉमस को हालांकि पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए टेस्ट टीम में शामिल किया गया, जिसमें वेस्टइंडीज ने 2-1 से जीत हासिल की थी, लेकिन यह युवा खिलाड़ी एक भी मैच नहीं खेल सका.उन्होंने कहा कि मुझे पदार्पण करने का मौका नहीं मिला, लेकिन उम्मीद करता हूं कि मैं इस बार पदार्पण कर पाऊंगा. इंग्लैंड में अगले महीने प्रस्तावित टेस्ट सीरीज को कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को कम करने के लिए जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में खेला जाएगा. यह श्रृंखला खाली स्टेडियम में होगी और वेस्टइंडीज ने इसके लिए 14 सदस्यीय टीम के अलावा 11 रिजर्व खिलाड़ियों का भी चयन किया है. कीमो पाल, शिमरॉन हेटमायर और डेरेन ब्रावो ने दौरे पर जाने से इनकार कर दिया है जिसका क्रिकेट वेस्टइंडीज सहित क्रिकेट जगत ने सम्मान किया है.

टेस्ट डेब्यू में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ठोक दिया था शतक, आज है भाड़े का मजदूर

डैरेन सैमी ने लगाए IPL के दौरान नस्लभेद के आरोप, कहा-अब पता चला ‘कालू’ का मतलब



First published: June 7, 2020, 11:32 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button