तमिलनाडु में बीते 24 घंटे में 1515 नए मामले, CM बोले- 86% केस बिना लक्षण वाले | Tamil Nadu Corona virus update covid-19 death CM K Palaniswami | nation – News in Hindi
CM पलानीस्वामी ने कहा- 86% मामले बिना लक्षण वाले(फाइल फोटो)
मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी (CM K. Palaniswami) ने कहा कि राज्य में सामने आए कोविड-19 के 86 फीसदी मरीजों में बीमारी के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं. राज्य में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 31,667 हो गई है.
पलानीस्वामी ने कहा कि महामारी को काबू करने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन और अन्य उपायों से इसे काफी हद तक रोकने में कामयाबी मिली. कोविड-19 के हालात से निपटने के लिए फरवरी से उठाए गए विभिन्न कदमों का ब्यौरा देने के लिए जारी बयान में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कोविड-19 की मृत्यु दर देश के अन्य राज्यों के अलावा कुछ अन्य देशों से भी कम रही. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में मरीजों के स्वस्थ होने की दर भी सबसे बेहतर रही.
86% of #COVID19 cases in the state are asymptomatic. We have the highest recovery rate in India and the lowest mortality rate in the world: Tamil Nadu Chief Minister Edappadi K. Palaniswami pic.twitter.com/8QBYCRCMcu
— ANI (@ANI) June 7, 2020
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘जबकि महामारी ने राज्य की अर्थव्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित किया, इसे रास्ते पर वापस लाने के लिए कई उपाय किए गए, इसके फलस्वरूप कुछ नए निवेश भी आकर्षित हुए.’
1515 more #COVID19 cases & 18 deaths reported in Tamil Nadu today. Total number of cases in the state is now at 31667, including 14396 active cases, 16999 discharged & 269 deaths: State Health Department pic.twitter.com/PfXrRHbLU9
— ANI (@ANI) June 7, 2020
तमिलनाडु में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 30,152 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 251 मरीजों की मौत हुई और 16,000 से अधिक स्वस्थ हो चुके हैं. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘ इन परीक्षणों के बाद हमें पता चला कि कोरोना वायरस से प्रभावित 86 फीसदी मरीजों में कोई लक्षण नहीं थे.’
ये भी पढ़ें-
लॉकडाउन में निवेशकों के 1 लाख बन गए 1.25 लाख, यहां मिला बंपर मुनाफा
जब एक तरबूज खाने के लिए हजारों लोगों को देनी पड़ी थी जान
आज फाइल होगी अकबरी बेगम मर्डर की चार्जशीट, संसद में उठा था केस, जानें कौन हैं
First published: June 7, 2020, 8:11 PM IST