तेंदू कोना बिग ब्रेकिंग: बीती रात तेंदू कोना पुलिस ने पकड़ा 4 किलो गांजा।

ब्रेकिंग न्यूज़ गरियाबंद
तेंदू कोना बिग ब्रेकिंग: बीती रात तेंदू कोना पुलिस ने पकड़ा 4 किलो गांजा।सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
बी.राव कोमाखान: बीती रात तेंदू कोना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर को निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मेघा टेंभुरकर साहू और एसडीओपी लिटेश सिंह मार्गदर्शन में कोरोना महामारी संक्रमण रोकथाम के साथी लगातार अवैध जुआ, शराब ,गांजा ,गुटखा आदि पर लगातार कार्यवाही जारी है
मुखबीर की सूचना पर तेंदू कोना पुलिस ने मचका नाला के पास घेराबंदी दो लोगों को बाइक के साथ पकड़ा तलाशी लेने पर बैग मैं 4 किलो गांजा मिला पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उक्त गांजा को वह खरियार रोड से उड़ीसा से ला रहे हैं ।
कार्यवाही में सउनि0 प्रकाश चंद नगरची एवं एवं आरक्षक रामविलास राजेंद्र पटेल राधे लाल चंद्रवंशी थे।
भूपेंद्र गोस्वामी की रिपोर्ट
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100