Akbari Begum murder charge sheet will be filed today case was raised in Parliament delhi riots delhi police dlnh | delhi-ncr – News in Hindi
अकबरी बेगम.
जब दंगाई भीड़ ने उनके घर (House) को आग (Fire) लगा दी थी तो उनके परिवार के बाकी सदस्य जान बचाने छत पर चढ़ गए थे. जबकि अकबरी बेगम बुढ़ापे के कारण छत तक नहीं पहुंच सकीं और बाद में दम घुटने के कारण उनकी मौत (Death) हो गई थी.
गौरतलब रहे अकबरी बेगम अपने बेटे और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ नार्थ ईस्ट दिल्ली में रहती थीं. जब दंगाई भीड़ ने उनके घर को आग लगा दी थी तो अकबरी बेगम के बाकी परिवार के सदस्य जान बचाने छत पर चढ़ गए थे. जबकि अकबरी बेगम बुढ़ापे के कारण छत तक नहीं पहुंच सकीं और बाद में दम घुटने के कारण उनकी मौत हो गई थी.
दूसरी मंज़िल पर बिस्तर में मिला था अकबरी का शव
दिल्ली हिंसा के दौरान अकबरी बेगम का शव इमारत की दूसरी मंजिल से बरामद हुआ था. दमकल विभाग द्वारा स्थानीय पुलिस की मदद से घर में लगी आग को बुझाया गया था. अग्निशमन विभाग की मदद से ही परिवार के दूसरे सदस्यों जो इमारत में मौजूद थे को भी बचाया गया था. अकबरी का शव इमारत की दूसरी मंजिल के एक तह बिस्तर पर पड़ा था. उसके बेटे की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में पहली दो गिरफ्तारी मार्च में हुईं थी. इसके बाद चार और लोगों को जांच के दौरान गिरफ्तार किया गया था.
भारतीय संसद भवन.
कपिल सिब्बल ने जांच को लेकर संसद में उठाया था अकबरी का केkadkaddu
अकबरी बेगम की हत्या के बाद संसद में कपिल सिब्बल ने गृह मंत्री से जांच को लेकर पूछा था सवाल. अकबरी बेगम के बेटे ने भजनपुरा थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी. बाद में मामला क्राइम ब्रांच की SIT को सौंपा गया था. हिंसा के सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जांच की गई और उसे सबूत के तौर पर इस्तेमाल किया गया.
जिन मोबाइल फोन से वीडियो रिकार्ड किया गया था उन सभी मोबाइल फोन को और फोन इस्तेमाल कर रहे लोगों को ट्रैक किया गया. अकबरी बेगम के घर की आग बुझाने वाले और परिवार के लोगों को रेस्कयू करने वाले सभी पुलिसकर्मियों का बयान रिकार्ड किया गया. चश्मदीदों के बयान रिकार्ड किये गए.
एसआईटी ने यह 6 लोग बनाए हैं आरोपी
दिल्ली हिंसा की जांच के दौरान अकबरी केस की एसआईटी ने जांच की थी. अपनी जांच के दौरान एसआईटी ने छह युवकों को इस केस में आरोपी बनाया है. आरोपियों के नाम 1- अरुण कुमार, 2- वरुण कुमार, 3- विशाल सिंह, 4- रवि कुमार , 5- प्रकाश चंद, 6- सूरज हैं. इन सभी को गिरफ्तार किया गया था. क्राइम ब्रांच इन सभी के खिलाफ दिल्ली की कड़कड़डुमा कोर्ट में आज चार्जशीट दाखिल कर रही है. क्राइम ब्रांच के मुताबिक चार्जशीट में सभी आरोपियों के खिलाफ ओरल और डॉक्युमेंट्री एविडेन्स हैं. सभी आरोपी फिलहाल जेल में ही बन्द है.
ये भी पढ़ें:-
दिल्ली: शाहीन बाग में फिर धरना शुरू करने पहुंचीं महिलाएं, सभी DCP को निर्देश- फोर्स तैयार रखें
First published: June 7, 2020, 3:12 PM IST