देश दुनिया
भारत-चीन सीमा विवाद पर विदेश मंत्रालय का बयान- दोनों देश शांतिपूर्ण तरीके से समस्या को सुलझाने के लिए सहमत-India china agreed to peacefully resolve the situation in the border areas | nation – News in Hindi


लद्दाख में भारत-चीन विवाद
ndia-China Army Commanders meet: भारत-चीन के मिलिट्री कमांडरों के बीच शनिवार को लगभग 5 घंटे तक बातचीत हुई.
नई दिल्ली. पूर्वी लद्दाख में भारत चीन सीमा पर वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास विवाद सुलझता दिख रहा है. भारत और चीन के बीच शनिवार को सैन्य स्तरीय बातचीत सकारात्मक रही. विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि दोनों देश शांतिपूर्ण ढंग से समस्या के समाधान के लिए सहमत हो गए हैं. साथ ही कहा गया है कि दोनों देशों के बीच सैन्य और राजनयिक स्तरीय बातचीत जारी रहेगी.
बता दें कि दोनोें देशों के अधिकारियों की शनिवार को बैठक हुई थी. इस दौरान भारत-चीन के मिलिट्री कमांडरों के बीच लगभग 5 घंटे तक बातचीत हुई. भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व लेह स्थित 14वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह ने किया जबकि चीनी पक्ष का नेतृत्व तिब्बत सैन्य जिला कमांडर ने किया.
First published: June 7, 2020, 10:09 AM IST