नवानगर पुलिस ने लिया ग्राम /नगर रक्षा समिति कि बैठक* *कोरौना से लड़ने तैयार नई गाइडलाइन से कराया गया अवगत

*नवानगर पुलिस ने लिया ग्राम /नगर रक्षा समिति कि बैठक
*कोरौना से लड़ने तैयार नई गाइडलाइन से कराया गया अवगत
सबका संदेस न्यूज़-*सिंगरौली* (नवानगर) ग्राम एवं नगर रक्षा समिति कि बैठक लेते हुए नवानगर पुलिस ने कोरौना से बचाव करने एवं लड़ाई लड़ने जारी नई गाइडलाइन से अवगत कराया गया
शनिवार दोपहर नवानगर थाना परिसर में आयोजित ग्राम रक्षा समिति के बैठक मे मौजूद सदस्यों गणमान्य नागरिकों को सीएसपी देवेस पाठक व टीआई यूपी सिंह ने कहा कि गांवों में अलग अलग टोली बनाते हुए कोरौना से सतर्क रहने एवं लोगों को तैयार करने कि जिम्मेदारी हम सब कि है
सीएसपी देवेस पाठक के मौजूदगी में टीआई श्री सिंह नें आवश्यक निर्देश दिए एवं समझाइश दी गई कि क्षेत्र में कोई भी घटना/दुर्घटना या कोई सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल सूचित करें एवं कोरोना कोविड 19 के संबंध में भी सोशल डिस्टेंसिंग एवं बाहर से आने जाने वाले व्यक्तियों के बारे में भी जानकारी प्राप्त होने पर सूचित करने के लिए कहा गया
उन्होने कहा कि व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर नगर रक्षा समिति के सदस्यों को सूचित करें एवं कोई संदिग्ध व्यक्ति अगर आपके क्षेत्र में हो तो उसकी जानकारी थाने के किसी भी स्टाफ को तत्काल सूचित करें
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100