देश दुनिया

मुंबई की फार्मा कंपनी में गैस लीक होने की सूचना से हड़कंप, जांच जारी – mumbai suspected gas leak reported in pharma company in Chembur, Ghatkopar, Kanjurmarg, Vikhroli & Powai | nation – News in Hindi

मुंबई की फार्मा कंपनी में गैस लीक होने की सूचना से हड़कंप, अधिकारी जांच में जुटे

मुंबई में गैस लीक की सूचना के बाद हड़कंप मच गया.

BMC ने बताया कि​ चेंबूर, घाटकोपर, कांजुरमार्ग, विक्रोली और पवई से गैस रिसाव (Gas Leaks) की जानकारी मिली थी, जिसके बाद संबंधित एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है.

मुंबई. कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमण के बढ़ते मामलों से परेशान देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में देर रात गैस लीक (Gas Leaks) होने की खबर से हड़कंप मच गया. यहां कई लोगों ने मुंबई की एक फार्मा कंपनी (Pharma Company) में गैस लीक होने और इलाके में अजीब सी बदबू की शिकायत की. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बीएमसी के अधिकारियों ने जांच की और लोगों से अपील की कि वह घबराएं नहीं. हालांकि जांच के बाद बीएमसी अधिकारियों ने गैस लीक होने की घटना से इनकार किया है, अधिकारी फिलहाल इलाके का मुआयना कर रहे हैं.

मुंबई में रविवार सुबह कई इलाकों में गैस लीक की शिकायत मिली थी. इसके बाद फायर ब्रिगेड और अन्य संबंधित एजेंसियों के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. जांच के दौरान बताया गया कि एक फार्मा कंपनी में गैस लीक हो रही है. जांच से पहले बीएमसी ने ट्वीट कर बताया कि यह दुर्गंंध कहां से आ रही है, इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है. इससे पहले बीएमसी ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि​ चेंबूर, घाटकोपर, कांजुरमार्ग, विक्रोली और पवई से गैर रिसाव की जानकारी दी गई थी. उन्होंने बताया कि गैस लीक होने की खबर मिलते ही संबंधित एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है.

बीएमसी ने लोगों से अपील की है कि वह घबराएं नहीं. जिन इलाकों में गैस रिसाव की शिकायत मिली है वहां पर एहतियातन 17 दमकल की गाड़ियों को भेज दिया गया है. बीएमसी ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी इलाके में गैस रिसाव की तकलीफ बढ़ती है तो नाक को ढंकने के लिए गीले तौलिए या कपड़े का इस्तेमाल करें.

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री आदित्य ठाकरे ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि हालात नियंत्रण में हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि वह डरें नहीं और घरों की खिड़कियां और दरवाजे बंद करके रहें. उन्होंने बताया कि स्थिति से निपटने के लिए सभी संभव और जरूरी उपाय किए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें :-



Source link

Related Articles

Back to top button