एएसपी झा ने बैठक लेकर निजी सुरक्षा एजेंसियो को दी हिदायत
दुर्ग। जिले के विभिन्न उद्योगों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों, शैक्षणिक संस्थानों एवं उद्योगपतियों व व्यापारियों के निवास स्थानों में निजी सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराने वाले निजी सुरक्षा एजेंसी के संचालकों की पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रखर पांडेय के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रोहित कुमार झा एवं जिला विशेष शाखा प्रभारी आदित्य शर्मा की उपस्थिति में पुलिस नियंत्रण कक्ष में बैठक ली गई। बैठक में पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा निर्धारित नियमों एवं रुल्स रेगूलेशन के मुताबिक सुरक्षा एजेंसी संचालित किये जाने की हिदायत दी गई। इन हिदायतों में प्रमुख रुप से सुरक्षा एजेंसी में कार्यरत सुरक्षा गार्डो का चरित्र सत्यापन अत्यंत सूक्ष्मता एवं सावधानीपूर्वक कराये जाने, सशस्त्र सुरक्षा गार्डो की तथा उनके द्वारा धारित किये जाने वाले आम्र्स एम्युनेशंस की तथा कार्यरत सुरक्षा गार्डो की सही संख्या की सही जानकारी दिये जाने की हिदायत दी गई। साथ ही उक्त संबंध में रजिस्टर संधारित किये जाने के निर्देश दिये गये। सभी थाना प्रभारियों को प्रतिमाह उनके क्षेत्रों में संचालित निजी सुरक्षा एजेंसियों में जाकर रजिस्टर की चेकिंग किये जाने के निर्देश भी दिये गये है। निजी सुरक्षा एजेंसी पारदर्शितापूर्ण ढंग से संचालित किये जाने के संबंध में संचालकों से कुछ सुझाव भी प्राप्त किये गए है।