खास खबरछत्तीसगढ़

नगर में रात में बिजली चली जाए तो अंधेरे में रहना पड़ता है रात में इमरजेंसी ड्यूटी करने वाले नही लेते सुध



बोड़ला: कहने को तो कबीरधाम जिला का सबसे बड़ा ब्लाक बोड़ला है लेकिन इस ब्लाक में मुलभुत सुविधा ही लोगो को नही मिल पाती, बोड़ला फीडर में अगर बिजली चली जाती है तो ,घण्टो लाइट नही आती, विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारियों से संपर्क करने पर लोगो को सहयोग नही किया जाता उल्टा लोगो को गुमराह किया जाता है 10 मिंट में भेज कर सुधरवा देंगे कल नगर पंचायत के अंतर्गत वार्ड 5 में बिजली रात 12 बजे चली गयी वार्ड वासियो द्वारा बिजली विभाग में सुचना देने के उपरांत भी इस भीषण गर्मी में भी ना तो बिजली चालू करवाई गई और ना ही बिजली विभाग का कोई भी कर्मचारी उक्त स्थल पर आना भी उचित नही समझा ,दूसरे दिन सुबह आकार विद्युत आपूर्ति चालू की गयी,अधिकारियो से संपर्क करने पर उनके द्वारा ये कह कर आश्वाशन दिया गया कि थोड़ी देर में भेज कर सुधार कार्य करवा देंगे, लेकिन दुबारा काल करने पर भी उनके द्वारा काल नही उठाया गया ,बोड़ला नगर में जब ये स्थिति है तो ग्रमीण छेत्रो की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है कि ग्रामीण छेत्रो में तो स्थिति और भी दयनीय होगी ।

छोटे छोटे बच्चे बुजुर्ग हुए परेशान – रात में बिजली के चले जाने से रात भर बच्चे बुजुर्ग मच्छर और गर्मी से परेशान रहे । सुबह सिर्फ 10 मिंट में बिजली बन गयी ,बिजली विभाग चाहते तो रात में ही लाइट बन जाती । रात में किसकी ड्यूटी लगाई जाती है यह भी एक पहेली है ,बिजली विभाग यदि आने वाले दिनों में अपना यह रवैया नही सुधारती है तो आने वाले दिनों में नगरवासियो द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा ।
जब बिजली विभाग से हमारे सबका संदेश न्यूज़ संवाददाता बात किया तो बोला गया कि मेरे पास सूचना आये थे मग़र रात होने के वजह से लड़के लोग कार्य नही कर पाए लेकिन 2-4 घर में लोकल बिजली चालू करा दिया गया था जे ई लहरे बोड़ला

सबका संदेश न्यूज़ बोड़ला/चिल्फ़ी 09111212085

Related Articles

Back to top button