छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

रिसाली और प्रगतिनगर छेत्र में 8 जून से सुबह एक घंआ बंद रहेगी बिजली

BHILAI । रिसाली निगम के वार्ड 60 रिसाली एवं वार्ड 61 प्रगति नगर के क्षेत्रों में सोमवार 8 जून से सुबह 7 बजे से 8 बजे तक पेयजल सप्लाई के समय विद्युत प्रवाह आगामी आदेश तक बंद रहेगी, बता दें कि उक्त समय पर दोनो वार्डों के सहवासियों द्वारा पंप के माध्यम से अत्यधिक मात्रा में पानी का दोहन किया जाता था, जिसके कारण अंतिम छोर के रहवासियों को पर्याप्त मात्रा में पानी की सप्लाई नहीं होने की लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी। अत: पेयजल प्रदाय व्यवस्था के सुचारू रूप से संचालन के मद्देनजर उल्लेखित समय पर विद्युत व्यवस्था बाधित रहेगी। ज्ञातव्य हो कि पूर्व वर्षों में भी लोगों की शिकायत पर जलप्रदाय के समय सुबह 7 से 8 बजे तक विद्युत प्रवाह बंद किया जाता रहा है।

Related Articles

Back to top button