अब शहर को बनाया जाएगा डेंगू और मलेरिया मुक्त शहर-महापौर महापौर, आयुक्त ने स्वास्थ्य विभाग की बैठक लेकर बनायी कार्य योजना

DURG! महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त द्वारा आज डाटा सेंटर में स्वास्थ्य विभाग की बैठक लेकर बारिश के पूर्व तैयारियों और डेंगू मलेरिया से बचाव के उपाय के लिए सभापति राजेश यादव, विभाग प्रभारी हमीद खोखर, स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता व अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ चर्चा कर कार्य योजना बनाया गया। इस दौरान कर्मशाला अधीक्षक बीरेन्द्र ठाकुर, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक जसवीर सिंह भुवाल, मेनसिंग मंडावी, राजेन्द्र सराटे, दरोगा प्रताप सोनी, राजू सिंह, सुरेश भारती, रामलाल भट्ट व अन्य उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम व नियंत्रण के लिए नगर निगम द्वारा महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त बर्मन के मार्गदर्शन में निरंतर अभियान चलाया गया। आगामी दिनों में बारिश का समय आने वाला है इसे देखते हुये आज महापौर श्री बाकलीवाल द्वारा शहर की साफ-सफाई के साथ व्यवस्थाओं और डेंगू, मलेरिया जैसे महामारी से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की बैठक ली गई । उन्होने साफ-सफाई के संसाधनों, एवं अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली ।
इस दौरान स्वास्थ्य प्रभारी हमीद खोखर ने डेंगू और मलेरिया के लिए योजना बनाने की राय दी। उन्होनें कहा डेंगू के लिए टेमीफॉस दवाई का बाटल वितरण, मलेरिया आदि के लिए फागिंग मशीन चलाने और जनजागरुकता अभियान चलाने की बात की। इस पर महापौर श्री बाकलीवाल ने स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता को निर्देशित कर कहा शहर की बेहतर सफाई के लिए सोमवार से सभी चारों जेसीबी मशीन निरंतर चलाया जाए, तथा किये जाने वाले कार्यो की जानकारी से अवगत कराएॅ। प्रत्येक वार्डो में से एक-एक लेबर लेकर 15 टीम तैयार करें, उनमें से प्रत्येक 4 टीम को प्रत्येक वार्डो के चारों ओर की सफाई के लिए लगाए, वार्ड में दवाई आदि का छिड़काव कर किसी भी बीमारी व महामारी से बचाव का उपाय करने निर्देश दिये। उन्होनें सभी दरोगा और सफाई सुपरवाईजर को निर्देशित कर कहा अपने-अपने वार्ड में वार्ड पार्षदों से संपर्क कर घर-घर जाकर लोगों में डेंगू और मलेरिया से बचाव के लिए जनजागरुकता फैलाने कहा। उन्होनें कहा प्रत्येक घरों के कूलरों व अन्य जगहों पर जहॉ मच्छर का लार्वा हो सकता है एैसे जगहों में पानी एकत्र ना हो इसकी समझाईश देवें।
बैठक में उन्होनें कहा मच्छर उन्मूलन का कार्य रुट चार्ट बनाकर किया जावे । उन्होनें कहा फागिंग का कार्य वार्ड पार्षदों की जानकारी में किया जावे। सभी फागिंग मशीन चालू रखा जाए। साफ-सफाई के संसधान कम ना हो इसका भी ध्यान रखें। कोई भी वाहन खराब पड़ी ना हो। बंद वाहनों व आवश्यक सामानों की तैयारी अभी से कर लेवें। इसके अलावा हमारे निगम के वाहन चालक व कर्मचारी कुछ स्थानों पर स्थापित क्वारेंंटाईन सेंटरों तक सफाई करने के अलावा अन्य कार्य के लिए जाते हैं उन्हें सुरक्षित ढंग से कार्य करने निर्देशित करें, साथ ही निगम आने पर उनसे दूरी बनाकर रखा जावे ताकि किसी भी प्रकार के संक्रमण से बचा जा सके। उन्होनें कहा जल्द से जल्द टेमीफॉस दवाई का बाटल वितरण कार्य प्रारंभ किया जावे। सोमवार से कार्य शुरु करें। उन्होनें कहा बहुत से वार्डो में सफाई कामगारों द्वारा काम नहीं करने की सूचना शिकायत मिल रही है एैसे कर्मचारियों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करें।