शंकराचार्य महाविद्यालय में ई-पोस्टरऔर ई-विडियो प्रतियोगिता का आयोजन
BHILAI । श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जूनवानी भिलाई के इको क्लब द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ई-पोस्टर एवं ई-वीडियो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शीर्षक बायोडायवर्सिटी लॉस एंड कोविड-19 रखा गया। इस शीर्षक के जरिए यह संदेश दिया जा रहा है कि कोविड-19 महामारी मानव समाज के सभी क्षेत्रों को प्रभावित कर रहा है। अत: हमारा यह कर्तव्य है कि हम दुनिया की जैव विविधता और इसकी रक्षा करने की हमारी क्षमता को कैसे बढ़ाएं।
इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के विद्यार्थियों ने अपनी भागीदारी दर्ज की। प्रतियोगिता में 115 प्रतिभागियों ने भाग लिया। महाविद्यालय के निदेशक एवं प्राचार्य डॉ. रक्षा सिंह ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों का अपने पर्यावरण के प्रति जागरूकता की भावना को बनाए रखना है, उन्होंने बताया कि विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेजों के विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया तथा वर्तमान में इस ज्वलंत समस्या कोरोना वायरस महामारी से जैव विविधता को बचाने के विभिन्न सुझाव दिए। महाविद्यालय के अतिरिक्त निदेशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने कहा कि हमें इस वैश्विक महामारी से लडऩे के लिए स्वयं को सुरक्षित करना आवश्यक है, इसके लिए हमें जागरूक रहना चाहिए साथ ही उन्होंने समस्त प्रतिभागियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस प्रतियोगिता की ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री डॉ. सोनिया बजाज एवं कन्वीनर डॉ. सुषमा दुबे थे।