एसीसी ट्रस्ट ने शुरू किया वृक्षारोपण अभियान

JAMULJAMUL |वृक्ष इस संसार की अनमोल धरोहर है। वृक्ष हमारे द्वारा निष्काषित किये गए कार्बनडाई ऑक्साइड जैसी हानिकारक गैसों को अवशोषित कर हमे जीवनोपयोगी ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, ताकि हम जीवित रह सके। वृक्ष के बगैर इस संसार की कल्पना करना एक मिथ्या मात्र है। इस उपयोगिता को संज्ञान में लेते हुए विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में एसीसी प्रबंधक वैभव दीक्षित के दिशा निर्देश एवं मानव संसाधन प्रमुख अनिल कुमार के मार्गदर्शन में जामुल परिक्षेत्र में 150 पौधरोपण का कार्यक्रम शुरू किया गया है। जिसमे वृक्षारोपण हेतु इच्छुक जामुल वासियों ने खुद से गड्ढा कर एसीसी ट्रस्ट द्वारा दिए गए पौधों को रोपित किया एवं सदैव उसकी देखभाल करने का वचन लिया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती सरोजनी चंद्राकर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेंद्र नायक एवं उपाध्यक्ष हरीश वर्मा के करकमलो से किया गया। समस्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्षदगण एवं पालिका के कर्मचारी भी उपस्थित रहे। इसके अलावे सीएसआर विभाग द्वारा विभिन्न ग्रामीण विकास के कार्यक्रम लगातार करती आ रही है जिससे क्षेत्र चहुमुखी विकास की ओर अग्रसर है। इस कार्यक्रम का संचालन एसीसी के सीएसआर विभाग द्वारा किया जा रहा है।