हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के सामने हुआ वृक्षारोपण ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने लिया पर्यावरण बचाने का संकल्प
BHILAI । पर्यावरण दिवस पर 5 जून को ट्रांसपोर्ट नगर हथखोज स्थित हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के सामने वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान छत्तीसगढ़ ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, ट्रांसपोर्ट नगर कल्याण एवं विकास समिति और बीएसपी ट्रक त्रलेर परिवहन संघ ने पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया।
छत्तीसगढ़ ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रमुख संरक्षक एवं हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के डायरेक्टर इन्द्रजीत सिंह छोटू ने वृक्षारोपण के उपरांत आयोजित एक संक्षप्ति कार्यक्रम में कहा कि पर्यावरण का संरक्षण करना सभी का कर्तव्य है। पर्यावरण के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती इसलिए हर किसी को ज्यादा से ज्यादा वृक्षों का रोपण कर उसके संरक्षण करने का संकल्प लेना होगा। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के संरक्षक प्रभुनाथ मिश्रा, अध्यक्ष सुखचैन सिंह सुख्खा, ट्रांसपोर्ट नगर कल्याण एवं विकास समिति के अध्यक्ष प्रभुनाथ बैठा, बीएसपी ट्रक ट्रेलर परिवहन संघ के अध्यक्ष मंगा सिंह, प्रवक्ता सुखवंत सिंह, अर्जुन सिंह बाचू विशेष रूप से उपस्थित थे।