सड़क हादसा: अधिकारी की पत्नी सहित दो की मौत ,तीन घायल
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/06/IMG-20200606-WA0070.jpg)
ब्रेकिंग न्यूज़ गरियाबंदसबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
सड़क हादसा: अधिकारी की पत्नी सहित दो की मौत ,तीन घायल
नेशनल हाइवे 53 पर मुरइधोवा नाला के पास शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया हादसे में एयर फोर्स अधिकारी की पत्नी सहित दो लोगों की मौत हो गयी वही तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों का पिथौरा अस्पताल में ईलाज जारी है घटना पिथौरा थाना क्षेत्र की है।
एयर फोर्स ग्रुप कैप्टन ऑफिसर अमरेश मोहंता , पत्नी गीतांजलि, बेटियां आमदिना और अर्चिता के साथ नागपुर से ओड़ीसा के केउझर जा रहे थे, इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे साइकिल सवार को बचाने के चक्कर मे उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो पलट गयी, गाड़ी 60 फीट नीचे खाई में जा गिरी साइकिल सवार भी घायल हो गया।
घटना में अधिकारी की पत्नी गीतांजलि की मौत पर मौत हो गयी घायल साइकिल सवार ने भी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया , वही अधिकारी और उनकी दोनों बेटियां घटना में गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं, घायलों को तत्काल ईलाज के लिए पिथौरा अस्पताल में भर्ती कराया गया हादसे में कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
रिपोटर भूपेंद्र गोस्वामी
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100